देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेश कार्यालय से अपने महाअभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' का आगाज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस अभियान की शुरुआत की. इसके साथ-साथ आगामी पूरे महीने भर के कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं. वहीं, ऋषिकेश में भी इस महाअभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' शुरू किया गया.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक है. एक ओर जहां भाजपा अपनी जोर आजमाइश में कोई कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं, अब बीजेपी ने अपना प्रदेश व्यापी अभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' का आगाज प्रदेश कार्यालय से कर दिया है. 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' महाअभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश भर के 11,235 बूथों पर 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' किट भेजी गई है और आज से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि भाजपा के इस महा अभियान में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. हर एक बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता किट को हर एक परिवार तक पहुंचेगा. हर एक परिवार के हर एक मतदाता तक संपर्क करेंगा. उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन के निचले तबके से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई इस अभियान में शामिल होगा. पूरे सप्ताह भर तक 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' महा अभियान के तहत बृहद स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा.
भाजपा ने महीने भर के कार्यक्रम किए तय
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी दी है कि प्रदेश स्तर पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में आगामी 1 महीनों में संगठन के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. मदन कौशिक ने बताया कि आज से जहां एक तरफ भाजपा के महा अभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' की शुरुआत हो रही है तो वहीं संगठन के प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी 11 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर है. यह दो दिवसीय दौरा होगा. इसके अलावा इसी महीने के 15 और 16 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. वह कुमाऊं क्षेत्र में प्रस्तावित है. बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है और पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि वह अब सभी कार्यक्रम चुनावी दृष्टिकोण से भव्य तरीके से करेंगे. जिसमें कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का प्रयास रहेगा.
ऋषिकेश में महाअभियान 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' का आगाज
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही अभी घोषित न हुई हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जनता को रिझाने के लिए घर-घर भाजपा हर घर भाजपा कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है. ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मीरा नगर बूथ संख्या-87 पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता पूरे विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का काम करेंगे.
पढ़ें: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पौड़ी दौरा कहा- जब मैं मुख्यमंत्री था...
विधानसभा अध्यक्ष का दावा है कि पहले दिन कार्यक्रम में जिस प्रकार से जनता का समर्थन उन्हें मिला है, उससे कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से बहुमत कि सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है. यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और प्रदेश की जनता को सरकार के विकास कार्यों को बताया जाएगा.