ETV Bharat / state

मिशन 2022: चुनावी सरगर्मी बढ़ाने उत्तराखंड आ रहे हैं भगवंत मान, किसान संकल्प यात्रा में होंगे शामिल - उत्तराखंड किसान संकल्प यात्रा न्यूज

आप सांसद भगवंत मान तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे आप की किसान संकल्प यात्रा में शामिल होंगे.

भगवंत मान
भगवंत मान
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:35 PM IST

देहरादून: कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पूरी ताकत झोंक दी है. आप के बड़े नेताओं ने उत्तराखंड का दौरा करना शुरू कर दिया है. आप नेता और पंजाब के सांसद भगवंत मान भी किसान संकल्प यात्रा में भाग लेने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं.

पिछले करीब एक साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल किसानों के इस आंदोलन को आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाने में लगे हुए है. सरकार के खिलाफ किसानों के गुस्से का हर कोई फायदा उठाना चाहता है. यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप नेता भगवंत मान किसान संकल्प यात्रा में शामिल होने उत्तराखंड आ रहे हैं.

पढ़ें- ...तब ₹10 करोड़ और मंत्री पद से नहीं डिगा तो अब क्यों छोड़ूंगा कांग्रेस

कार्यक्रम के मुताबिक, 15, 16 और 17 नवंबर को सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में उधमसिंह नगर में किसान संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा जसपुर विधानसभा से शुरू होकर खटीमा विधानसभा तक 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी.

आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि आप शुरू से ही किसानों के आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दे रही है. आप ने तीन कृषि कानूनों का विरोध किया है, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना करती आ रही है. इसीलिए किसानों की आवाज को बुंलद करने के लिए आप उत्तराखंड में किसान संकल्प यात्रा निकाल रही है.

पढ़ें- CM चेहरे को लेकर विजय बहुगुणा का बड़ा बयान, कहा- BJP में रिपीट करने की परंपरा नहीं

प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि आप ने हमेशा किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ती है. ऐसे में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ आप के नेता हमेशा खड़े रहे और उनका हमेशा साथ दिया. पार्टी हमेशा जवानों और किसानों का समर्थन करती आई है. पार्टी की विचारधारा जवानों और किसानों को साथ लेकर आगे बढ़ने की है.

देहरादून: कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पूरी ताकत झोंक दी है. आप के बड़े नेताओं ने उत्तराखंड का दौरा करना शुरू कर दिया है. आप नेता और पंजाब के सांसद भगवंत मान भी किसान संकल्प यात्रा में भाग लेने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं.

पिछले करीब एक साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल किसानों के इस आंदोलन को आगामी विधानसभा चुनाव में भुनाने में लगे हुए है. सरकार के खिलाफ किसानों के गुस्से का हर कोई फायदा उठाना चाहता है. यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप नेता भगवंत मान किसान संकल्प यात्रा में शामिल होने उत्तराखंड आ रहे हैं.

पढ़ें- ...तब ₹10 करोड़ और मंत्री पद से नहीं डिगा तो अब क्यों छोड़ूंगा कांग्रेस

कार्यक्रम के मुताबिक, 15, 16 और 17 नवंबर को सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में उधमसिंह नगर में किसान संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा जसपुर विधानसभा से शुरू होकर खटीमा विधानसभा तक 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी.

आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि आप शुरू से ही किसानों के आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दे रही है. आप ने तीन कृषि कानूनों का विरोध किया है, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना करती आ रही है. इसीलिए किसानों की आवाज को बुंलद करने के लिए आप उत्तराखंड में किसान संकल्प यात्रा निकाल रही है.

पढ़ें- CM चेहरे को लेकर विजय बहुगुणा का बड़ा बयान, कहा- BJP में रिपीट करने की परंपरा नहीं

प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि आप ने हमेशा किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ती है. ऐसे में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ आप के नेता हमेशा खड़े रहे और उनका हमेशा साथ दिया. पार्टी हमेशा जवानों और किसानों का समर्थन करती आई है. पार्टी की विचारधारा जवानों और किसानों को साथ लेकर आगे बढ़ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.