देहरादून: कोरोना वायरस के खौफ के बीच अब राजनीतिक पार्टियां वर्चुअल मीटिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद कर रही हैं. वापस आ रहे प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी पदाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ने गढ़वाल मंडल के सभी अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से वापस आ रहे प्रवासियों की मदद और सुविधाएं दिलाने में सहयोग करने की अपील की है.
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नेे कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए क्वारंटाइन लोगों पर नजर भी रखने को कहा है. यदि कोई शख्स क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पदाधिकारियों से कहा कि सीएम रावत ने पार्टी के सुझाव को स्वीकार करते हुए सभी प्रवासियों को मुफ़्त किट दिए जाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में अन्य प्रदेशों के राशन कार्ड के आधार पर राशन भी दिया जाएगा. पीले कार्ड पर राशन पांच किलो बढ़ाया गया है. ऐसे में हमें प्रवासियों सहित अन्य सभी लोगों की मदद करना चाहिए.