देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) द्वारा 2021 में कराए गए ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में हुए पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. इस बार एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Lohaghat Government Primary School) के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक, अभियुक्त बलवंत सिंह ही वो शख्स है जो शशिकांत का राइट हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था. एसटीएफ ने अब तक कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में पेपर लीक से जुड़े मामले की परत खोली है. ऐसे में अबतक पेपर लीक मामले में 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
एसटीएफ ऐसे पहुंची आरोपी तक: एसटीएफ के अनुसार सामूहिक रूप से पेपर लीक के लिए कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में 50-60 स्टूडेंट्स एकत्र हुए थे. जहां पर सभी को नकल करने वाले मुख्य अभियुक्त शशिकांत के बाद अब उसके दाहिना हाथ बलवंत सिंह रौतेला को गहन पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. बलवंत सिंह ने ही करीब 40 छात्रों को इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था. एसटीएफ की जांच टीम के अनुसार इस कड़ी में अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है, जो परीक्षा से पूर्व दो रिजॉर्ट में रुके थे. जांच-पड़ताल में बरामद दस्तावेजों के साक्ष्य में यह पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें- VPDO Paper Leak मामले में शशिकांत गिरफ्तार, STF ने नए नकल सेंटर का किया भंडाफोड़
पीसीओ चलाने से लेकर शिक्षक तक का सफर: एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत का दाहिना हाथ कहे जाने वाला शिक्षक बलवंत का सफर कभी एक पीसीओ चलाने वाले के रूप में शुरू हुआ था. इसके बाद उसने छोटे-मोटे अन्य कार्य करते हुए इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने का काम भी शुरू किया था. जिसके बाद वो लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन गया. इसी दौरान उसने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत का आदमी बनकर UKSSSC पेपर लीक धंधे में जमकर धन बटोरा.
इसे भी पढ़ें- UKSSSC VPDO Paper Leak केस में 28वीं गिरफ्तारी, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार
बता दें कि, बीते दिन उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक (UKSSSC VPDO Paper Leak) मामले में एसटीएफ ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़ी एक और कड़ी को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी (Vipin Bihari) को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया था. इस मामले में एसटीएफ (Uttarakhand STF) द्वारा की गई ये 28वीं गिरफ्तारी थी.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak कांग्रेस बोली, बड़ी मछलियों को बचा रही सरकार, CBI जांच से कम मंजूर नहीं
पेपर लीक केस को इंसाफ के अंजाम तक पहुंचाएंगे: UKSSSC मामले की जांच को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. आगे भी महत्वपूर्ण लोग रडार पर हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द तय है. ऐसे में एसटीएफ इस मामले में लगातार गिरफ्तारी कर रही है.