देहरादून: लॉकडाउन के बीच हर कोई जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान मवेशियों और जानवरों को खाने की समस्या से जुझना पड़ रहा है. इन सबके बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता जानवरों की देखभाल के लिए सामने आए हैं.
देहरादून में बजरंग दल ने लॉकडाउन में भूखे-प्यासे बंदरों को भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर बंदरों को केले और चने खिला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
बजरंग दल के नेता विकास वर्मा के मुताबिक सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने क्षेत्र में बंदरों के लिए केले और चने तथा मवेशियों के लिए चारे का प्रबंध करें. हम इस संकट की घड़ी में मवेशियों और बंदरों को खाना खिलाते रहेंगे.