विकासनगर: ग्राम पंचायत बाढ़वाला में कबाड़ी की दुकान चलाने वालों ने ग्राम प्रधान पर दुकान से बेदखल करने का आरोप लगाया है. कबाड़ का व्यवसाय करने वालों का आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान उनको दुकानों से बेदखल करके अपने चहेतों को दुकान आवंटित करना चाहता हैं. इस संबंध में पीड़ितों ने विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल को ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
दुकान संचालक का कहना है कि साल 2008 में अंबाडी ग्राम पंचायत द्वारा प्रधान द्वारा दुकान आवंटित की गई हैं, लेकिन वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत की दुकान पर अवैध कब्जा बताकर उन्हें बेदखल करने का प्रयास कर रहा है, जबकि वो लोग दुकान का किराया व बिजली का बिल भी अदा करते आ रहे हैं. इसीलिए उन्होंने न्याय की मांग को लेकर एसडीएम विकासनगर को एक पत्र सौंपा है.
वहीं, वर्तमान प्रधान अरुण खत्री का कहना है कि दुकान पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. इस संबंध में फरवरी माह में भी एसडीएम विकासनगर को एक ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो ग्रामीण विकासनगर तहसील में धरना देने को बाध्य होंगे.
पढ़ें- उत्तराखंडः फर्जी आदेशों पर सिस्टम ही बढ़ा रहा अपराधियों का मनोबल, चिंता बढ़ा रहे फर्जी आदेश
इस मामले में एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी निष्कर्ष निकलर आएगा उसके अनुसार की आगे की कार्रवाई की जाएगी.