देहरादूनः फीस वृद्धि और निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की मनमानी को लेकर एक बार फिर से आयुष छात्र लामबंद हो गए हैं. इसी कड़ी में आयुष छात्रों ने हर्रावाला स्थित आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों और विवि प्रबंधन के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. वहीं, छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विवि के कुलपति से मुलाकात कर कॉलेजों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की.
गौर हो कि आयुर्वेदिक कॉलेजों ने आयुष छात्रों से बढ़ी हुई फीस की डिमांड की थी. जिसे लेकर आयुष छात्रों ने 64 दिन तक आंदोलन किया था. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत के आश्वासन के बाद आयुष छात्रों ने आंदोलन स्थगित किया था. वहीं, अब आगामी 22 तारीख से परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, लेकिन छात्र फिर से निजी कॉलेजों की मनमानी को लेकर मुखर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी
आयुष छात्रों का कहना है कि कई निजी आयुर्वेदिक कॉलेज हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. कॉलेजों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर छात्रों का उत्पीड़न फिर से शुरू कर दिया है. ऐसे में आयुष छात्र एग्जाम देने वंचित रह सकते हैं. उन्होंने आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें एग्जाम देने से न रोका जाए. वहीं कॉलेज प्रबंधन द्वारा बढ़ाई गई फीस को लेकर छात्रों का पारा चढ़ा हुआ है.
वहीं, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में कोई व्यवधान न हो इसके लिए छात्र-छात्राओं के फॉर्म विश्वविद्यालय में ही 500 रुपये के डीडी के साथ भरवाए जाएंगे.