देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद कोरोना की आयुष (आयुर्वेदिक) मेडिकल किट में शामिल होने वाली नई टैबलेट आयुष-64 को जल्द ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से वितरित करना शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए संबंधित दवा कंपनी को डिमांड दी जा चुकी है. ऐसे में जल्द ही आयुष-64 टैबलेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होते ही तत्काल वितरित की जा रही आयुष किट में शामिल कर लिया जाएगा. देहरादून जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की.
बता दें पिछले दिनों देशभर के जिला अधिकारियों के साथ कोरोना उपचार व्यवस्था के विषय मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी. इस दौरान देहरादून जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव को निर्देश दिए गए थे कि कोरोना से उबरने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों वाली आयुष किट में आयुष-64 टैबलेट को शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ेंः IMA रामदेव पर ठोकेगी एक हजार करोड़ का दावा, नोटिस भेज कहा- पहले अपनी योग्यता बताएं बाबा
देहरादून जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक आयुष मंत्रालय द्वारा पहले ही कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य उपचार से उभरने के लिए आयुष मेडिकल किट वितरित की जाती रही है. इस किट में मुख्यतः बीमार लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गिलोय व अश्वगंधा की गोलियां और काढ़ा जैसी औषधियां होती हैं. अब इसमें प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश अनुसार आयुष-64 की टैबलेट भी दी जाएगी.
पढ़ें- खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पूरा करने की पंचायत स्तर पर नई व्यवस्था
उधर कोरोना वेक्सीनेशन अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के दृष्टिगत राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों में अब पंचायत स्तर पर टीकाकरण से छूटने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. ताकि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अलग से छोटे-छोटे कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को आगामी दिनों पूरा किया जा सके.
पढ़ें- नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष ने सौंपी कृषि मंत्री को 1 लाख पैरासिटामोल टैबलेट
देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक जनपद में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. इसके अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से ऊपर के जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं,उन लोगों की सूची तैयार करने की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण से छूटने वालों नामों की सूची मुकम्मल होते ही सम्बंधित ग्रामीण इलाके के नजदीक अलग-अलग स्थानों पर कैंप के ज़रिए वैक्सीनेशन को पूरा किया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव
वहीं, 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के दृष्टिगत भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अपडेट होने का इंतजार देहरादून जिला प्रशासन को है. नई गाइडलाइन के अनुसार अब 18 वर्ष से ऊपर लोगों का रजिस्ट्रेशन किए बिना ही तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है. इस मामले में देहरादून जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया फिलहाल 18 वर्ष से 44 वर्ष तक वाला टीकाकरण भी पहले की गाइडलाइन अनुसार चल रहा है. हालांकि अब भारत सरकार की इस विषय नई गाइडलाइन आयी है.