विकासनगर: जौनसार बावर में इन दिनों 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुप्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायिका शांति वर्मा की अगुवाई में छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की थीम पर जौनसार बावर की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शांति वर्मा अपनी टीम के साथ गांवों के भ्रमण पर हैं, जहां वो तकरीबन एक वर्ष से डेढ़ सौ गांवों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी हैं. वे कहती हैं कि उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ेंः युवक ने नदी पर बनाया अस्थायी पुल, अब धड़ल्ले से कर रहा राहगीरों से वसूली
इसी कड़ी में शांति वर्मा की टीम कालसी ब्लॉक के कुरौली गांव पहुंचीं, जहां कलाकारों ने गांव के पंचायती आंगन में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की थीम पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. ग्रामीणों ने इसे खूब पसंद किया. सभी कलाकारों के माध्यम से जौनसारी बोली में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. कुरौली गांव की कक्षा नौ की छात्रा निधि राय का कहना है कि बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ परिवार का सपोर्ट भी जरूरी है ताकि बेटियां आगे बढ़ सकें.