ऋषिकेश: नगर निगम लोगों के घरों तक जाकर उनको सूखे और गीले कूड़े को लेकर जागरुक कर रहा है. नगर निगम की टीम लोगों को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग करने के लिए जानकारियां दे रही है.
नगर निगम का उद्देश्य है कि सूखा और गीला कूड़ा दोनों अलग-अलग हो जिससे गीले कूड़े से खाद बनाए जा सके और सूखे कूड़े को डंपिंग जोन में डाला जा सके. ऋषिकेश में नगर निगम की टीम लगातार इस अभियान को चलाए हुए हैं. इस कार्य के लिए बकायदा निगम ने कुछ टीमें भी गठित की हैं. इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है.
यह भी पढे़ं- अपर सचिव लापता मामला: पुलिस ने रेखा आर्य को पत्र लिखकर दिया ये जवाब
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को दो डस्टबिन दिए जाएंगे जिसमें उनको कूड़े को अलग-अलग करके रखना है. गीला कूड़ा अलग और सूखा कूड़ा अलग साथ ही जो भी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग नहीं रखेगा, उसका कूड़ा नहीं उठाया जाएगा. इसके साथ जो व्यक्ति यह बार-बार यह दोहराता है उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.