देहरादून: कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन व प्रस्तावित सड़क मार्गों की प्रगति के संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों से कोटद्वार बाईपास मार्ग (Kotdwara Bypass Road) एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र के आंतरिक सड़क मार्गों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण संबंधित स्वीकृति के लिए शीघ्र ही कार्य योजना का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए.
विधानसभा भवन, देहरादून में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का विशेष जोर कोटद्वार बाईपास सड़क मार्ग को बनाए जाने को लेकर रहा. इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने कोटद्वार बाईपास सड़क मार्ग के लिए बनाए गए प्रपोजल का प्रेजेंटेशन भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखा. अधिकारियों ने बताया कि बाईपास मार्ग का प्रपोजल पूरी तरह तैयार है और लागत राशि का भी पूरा अवलोकन किया जा चुका है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को प्रपोजल को शीघ्र स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए.
वहीं, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार नजीबाबाद सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण प्रक्रिया के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली. ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 40 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण एवं डामरीकरण किए जाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग को जरूरी निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने विभागों में ट्रांसपेरेंसी लागू करने और आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण के लिए एक सुदृढ़ व्यवस्था लागू करने के भी निर्देश दिए.
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अयाज अहमद, अधीक्षण अभियंता डीपी सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डीजीएम हेमंत कुमार, अभियंता सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.