ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि के पेयजल कार्यों की समीक्षा की

विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि से हो रहे पेयजल कार्यों की समीक्षा की.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 3:46 PM IST

meeting
बैठक

ऋषिकेश: अपने कैंप कार्यालय में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में स्वीकृत पेयजल योजनाओं से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला भी मौजूद थे. बैठक में उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों और ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं से पेयजल आपूर्ति के संबंध में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए. वहीं उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से कुंभ मेला- 2021 के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए जल संस्थान (गढ़वाल) को स्वीकृत दो करोड़ 68 लाख 36 हजार रुपये की लागत से तीन योजनाओं से होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. एक करोड़ 57 लाख 94 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 11 जेनरेटर सेट, लगभग 48 लाख 40 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 3,500 लीटर के 2 वाटर टैंक का क्रय होने और 62 लाख रुपये की लागत से ऋषिकेश के 18 वार्डों में 20 स्थानों पर बोरवेल के निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि शैलविहार, प्रगतिविहार, यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश, लक्कड़घाट, श्यामपुर, खेरी कला में एक-एक और हरिपुर कला में दो और अन्य क्षेत्रों में 11 जेनरेटर सेट लगाए जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इससे विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने के बाद भी पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके.

पढ़ें: एनिमल रिहैबिलिटेशन सेंटर में देखिए यह अनूठी दोस्ती

अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में 3,500 लीटर के दो वाटर टैंक खरीदे जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश नगर के 18 वार्डों में 20 स्थानों पर बोरवेल के निर्माण में 14 स्थानों पर बोरवेल का कार्य पूर्ण हो चुका है.

ऋषिकेश: अपने कैंप कार्यालय में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में स्वीकृत पेयजल योजनाओं से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला भी मौजूद थे. बैठक में उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों और ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं से पेयजल आपूर्ति के संबंध में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए. वहीं उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से कुंभ मेला- 2021 के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए जल संस्थान (गढ़वाल) को स्वीकृत दो करोड़ 68 लाख 36 हजार रुपये की लागत से तीन योजनाओं से होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. एक करोड़ 57 लाख 94 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 11 जेनरेटर सेट, लगभग 48 लाख 40 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 3,500 लीटर के 2 वाटर टैंक का क्रय होने और 62 लाख रुपये की लागत से ऋषिकेश के 18 वार्डों में 20 स्थानों पर बोरवेल के निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि शैलविहार, प्रगतिविहार, यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश, लक्कड़घाट, श्यामपुर, खेरी कला में एक-एक और हरिपुर कला में दो और अन्य क्षेत्रों में 11 जेनरेटर सेट लगाए जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इससे विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने के बाद भी पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके.

पढ़ें: एनिमल रिहैबिलिटेशन सेंटर में देखिए यह अनूठी दोस्ती

अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में 3,500 लीटर के दो वाटर टैंक खरीदे जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश नगर के 18 वार्डों में 20 स्थानों पर बोरवेल के निर्माण में 14 स्थानों पर बोरवेल का कार्य पूर्ण हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.