ऋषिकेश: शहरी क्षेत्र जाटव नगर बाल्मीकि बस्ती, वार्ड नंबर 13 में अनेकों ऑटो चालक लॉकडाउन के चलते परेशानी झेल रहे हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऐसे 52 जरूरतमंदों को राशन की किट बांटे.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने होम क्वांरटाइन किए गए पांच परिवारों को राशन किट भेजा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है. वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा स्वयं करने की आवश्यकता है ताकि इस बीमारी से बच सकें. उन्होंने कहा कि राहत के रूप में राशन की किट कुछ दिनों के लिए सहारा हो सकता है, परंतु भविष्य के लिए आत्मनिर्भर होकर खड़े होने की आवश्यकता है.
पढ़ें: सिख समुदाय के लोगों ने 'कोरोना योद्धाओं' को पिलाई लस्सी
उन्होंने कहा कि इस समय कोविड-19 महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखना है. मास्क पहनना यह आज के समय की आवश्यकता हो गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसे समय में हताश व निराश ना हो, उनके साथ सरकार, विभिन्न सामाजिक संगठन और वह स्वयं खड़े हैं.