ऋषिकेश: नीलकंठ महादेव के दर्शन कर लौट रहे हरियाणा के यात्रियों का वाहन पेड़ से टकरा गया. इसी दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष घायल यात्रियों के लिए देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे. दरअसल, विस अध्यक्ष उस दौरान घटनास्थल के पास यानी बैराज से गुजर रहे थे. श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देखते ही उन्होंने घायलों को अपनी स्कॉट से अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में ड्राइवर सहित 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज फिलहाल एम्स में चल रहा है. घयालों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने हादसा होते देख तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और अपने स्टाफ एवं अन्य लोगों का सहायता से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. इसके बाद विस स्पीकर ने एस्कॉर्ट में दो गंभीर रूप से घायल यात्री एवं अन्य घायल महिला को एस्कॉर्ट में बैठाकर एम्स पहुंचाया.
पढ़ें- नहर में नहाने गये किशोर की डूबकर मौत, दो दिनों में दूसरी घटना, परिवार में इकलौता था सुनील
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि नीलकंठ महादेव से आ रही यात्रियों से भरी एक मारुति वैन काफी जोर से पेड़ से टकरा गई. इस दौरान उसमें बैठे सभी यात्री घायल हो गए एवं वैन का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था. हादसे का शिकार हुए सभी घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है.