ऋषिकेश: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन और प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम कार्यालय व त्रिवेणी घाट पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण कार्य में देरी होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नगर निगम कार्यालय व त्रिवेणी घाट पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण की कार्रवाई पर पूछे जाने पर अधिकारियों ने अवगत किया कि नगर निगम ऋषिकेश को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित किया गया है. जिसका अभी तक कोई भी जवाब न आने से आगे की कार्रवाई नहीं हो पायी है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कड़े शब्दों में अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ शीघ्र सामंजस्य बनाकर ऋषिकेश की इस बहुमंज़िला पार्किंग समस्या का त्वरित गति से निराकरण किया जाए.
पढ़े- संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बैठकें करेगी कांग्रेस
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसलिए आस्था पथ पर भित्ति चित्र, फैंसी लाइट, कोबल स्ट्रीट लगाए जाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार सड़क निर्माण करवाया जाए. साथ ही उन्होंने गंगानगर आवास विकास और ऋषिलोक कॉलोनी पर पार्कों के सौंदर्यीकरण करने के संबंध में भी अधिकारियों को शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए.
पढ़े- सड़क निर्माण में खामियां देख भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार
वहीं, इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने स्पीकर को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई कार्यों पर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है.