ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को चंद्रेश्वर नगर में लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों, ठेके के मजदूरों, रिक्शे वालों के साथ अन्य 250 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा’ के आह्वान के अनुसार सभी कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी जान से जुटे रहें.
पढ़े- लॉकडाउन इफेक्ट: सालों से गंदगी झेल रही गंगा लॉकडाउन में हुई स्वच्छ और निर्मल
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण हो या कोई भी बीमारी, वह पंथ, मत, संप्रदाय और मजहब नहीं देखती है. इसलिए कोविड-19 का मुकाबला भी बिना भेदभाव के सबको मिलकर करना होगा. उन्होंने लोगों को प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध भी किया है.