देहरादून: राजधानी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत तीन दिन से होटल में रुके व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छत्तीसगढ़ सुरगुझा निवासी तेनजिंग जनचूक 27 नवंबर से होटल में रुका हुआ था. होटल के कमरे के बाथरूम में से शाम को व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक चकराता स्थित टू बाय टू आर्मी में तैनात था.
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा तो तेनजिंग कमरे के बाथरूम में बेहोश पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा तेनजिंग के कमरे की जांच पड़ताल करने पर कमरे से शराब की खाली बोतलें बरामद की गई. साथ ही तेनजिंग को इलाज के लिए दून अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा तेनजिंग को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी पर मुसीबत बने आवारा पशु, श्रद्धालुओं पर करते हैं हमला
कोतवाल प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि मृतक चकराता स्थित टू बाय टू आर्मी में तैनात था. पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.