ETV Bharat / state

पुलभट्टा से पुलिस के हत्थे चढ़ा आर्म्स डीलर इश्तियाक, 400 पिस्टल और रिवॉल्वर की कर चुका है तस्करी - etv bharat uttarakhand

एसटीएफ और थाना पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर इश्तियाक को पुलभट्टा क्षेत्र से अपनी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अभी तक 400 पिस्टल और रिवाल्वर की तस्करी कर चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 4:12 PM IST

देहरादून: एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े आर्म्स डीलर इश्तियाक को पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड, हरियाणा,पंजाब सहित उत्तर प्रदेश में अवैध असलाहों की तस्करी करता था. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं.

जवाबी फायरिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी:तस्कर इश्तियाक उर्फ सोनू के बारे में उत्तराखंड एसटीएफ को कल रात इनपुट मिला था कि वह हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखंड की सीमा पर आ रहा है. जिससे एसटीएफ ने स्थानीय पुलभट्टा पुलिस से संपर्क कर बरा क्षेत्र में घेराबंदी की. इसी बीच आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जवाबी फायरिंग में बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी 400 पिस्टल की कर चुका है तस्करी: अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह साल 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है. वह उत्तरप्रदेश के एटा, कानपुर, मध्य प्रदेश के मुरैना, राजस्थान के अल्वर से हथियार मांगाकर उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करता था. इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी ने अब तक करीब 400 पिस्टल और रिवाल्वर की तस्करी की है.

हथियारों के रखे हुए कोडवर्ड: आरोपी ने हथियारों की सप्लाई के लिए कोडवर्ड भी बना रखें हैं, ताकि बातचीत और फोन में किसी को शक ना हो. आरोपी पिस्टल को (गाड़ी) और कारतूसों को कैप्सूल कहता था. पिस्टल उन्हें करीब 30 हजार में मिलती है, जिसे आगे 40 हजार में पार्टी को बेचते हैं. इस प्रकार एक पिस्टल में उन्हें 10 हजार का मुनाफा हो जाता है.

आरोपी के ये हैं आपराधिक रिकॉर्ड: साल 2011 में थाना भोजीपुरा में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. साल 2019 में थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट अंतर्गत केस दर्ज हुआ था. साथ ही साल 2020 में थाना सिरसा हरियाणा में भी आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा साल 2022 में भी थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: लक्सर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी इश्त्याक उर्फ सोनू पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर है,जो कि उत्तर प्रदेश और उससे लगे राज्यों में अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था. आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में आर्म्स एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं. हमारी टीम पिछले कई महीनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी. उन्होंने बताया कि तस्कर के खिलाफ थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधम सिंह नगर में मुकदमा पंजाकृत कराया गया है. आरोपी से 2देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक, 4 मैगजीन,1देसी रिवाल्वर समेत 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रुड़की में किरायेदार ही ले उड़ा मकान मालिक के लाखों के जेवरात, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े आर्म्स डीलर इश्तियाक को पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तराखंड, हरियाणा,पंजाब सहित उत्तर प्रदेश में अवैध असलाहों की तस्करी करता था. आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं.

जवाबी फायरिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी:तस्कर इश्तियाक उर्फ सोनू के बारे में उत्तराखंड एसटीएफ को कल रात इनपुट मिला था कि वह हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखंड की सीमा पर आ रहा है. जिससे एसटीएफ ने स्थानीय पुलभट्टा पुलिस से संपर्क कर बरा क्षेत्र में घेराबंदी की. इसी बीच आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जवाबी फायरिंग में बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी 400 पिस्टल की कर चुका है तस्करी: अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह साल 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है. वह उत्तरप्रदेश के एटा, कानपुर, मध्य प्रदेश के मुरैना, राजस्थान के अल्वर से हथियार मांगाकर उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करता था. इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी ने अब तक करीब 400 पिस्टल और रिवाल्वर की तस्करी की है.

हथियारों के रखे हुए कोडवर्ड: आरोपी ने हथियारों की सप्लाई के लिए कोडवर्ड भी बना रखें हैं, ताकि बातचीत और फोन में किसी को शक ना हो. आरोपी पिस्टल को (गाड़ी) और कारतूसों को कैप्सूल कहता था. पिस्टल उन्हें करीब 30 हजार में मिलती है, जिसे आगे 40 हजार में पार्टी को बेचते हैं. इस प्रकार एक पिस्टल में उन्हें 10 हजार का मुनाफा हो जाता है.

आरोपी के ये हैं आपराधिक रिकॉर्ड: साल 2011 में थाना भोजीपुरा में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. साल 2019 में थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट अंतर्गत केस दर्ज हुआ था. साथ ही साल 2020 में थाना सिरसा हरियाणा में भी आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा साल 2022 में भी थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: लक्सर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी इश्त्याक उर्फ सोनू पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर है,जो कि उत्तर प्रदेश और उससे लगे राज्यों में अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था. आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में आर्म्स एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं. हमारी टीम पिछले कई महीनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी. उन्होंने बताया कि तस्कर के खिलाफ थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधम सिंह नगर में मुकदमा पंजाकृत कराया गया है. आरोपी से 2देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक, 4 मैगजीन,1देसी रिवाल्वर समेत 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रुड़की में किरायेदार ही ले उड़ा मकान मालिक के लाखों के जेवरात, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.