ऋषिकेश: एसडीएम प्रेमलाल ने कार्यालय में तैनात अनुसेवक पर शराब पीकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर आरोपी अनुसेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ऋषिकेश में तैनात एसडीएम ने अपने अनुसेवक वीरसिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अनुसेवक शराब के नशे में धुत होकर रात में मेरे आवास पर पंहुचा. जहां उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. जिसके तहत एसडीएम प्रेमलाल ने अनुसेवक के खिलाफ निलंबन के साथ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर पत्र देहरादून डीएम को भी भेज दिया है. वहीं, इस मामले में अनुसेवक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
वहीं एसडीम से अभद्रता का यह मामला तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने अनुसेवक को 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर उसे कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.