नई दिल्ली/देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले उनके पिता पद्माकर शुक्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है. रोहित और अपूर्वा के बीच संबंध काफी अच्छे थे.
रोहित के ससुर का कहना था कि दोनों की शादी 11 महीने पहले हुई थी. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता कि अपूर्वा ऐसा करे क्योंकि, वह रोहित से बेहद प्यार करती थी. उनकी बेटी पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
रोहित शेखर हत्याकांड: अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले बोले पिता- मेरी बेटी बेगुनाह
रोहित शेखर हत्याकांड में अपूर्वा की गिरफ्तारी हो गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा अपूर्वा को गिरफ्तार करने पहले अपूर्वा के पिता ने उन्हें निर्दोष बताया था.
नई दिल्ली/देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले उनके पिता पद्माकर शुक्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है. रोहित और अपूर्वा के बीच संबंध काफी अच्छे थे.
रोहित के ससुर का कहना था कि दोनों की शादी 11 महीने पहले हुई थी. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता कि अपूर्वा ऐसा करे क्योंकि, वह रोहित से बेहद प्यार करती थी. उनकी बेटी पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
रोहित शेखर हत्याकांड: अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले बोले पिता- मेरी बेटी बेगुनाह
नई दिल्ली/देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले उनके पिता पद्माकर शुक्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है. रोहित और अपूर्वा के बीच संबंध काफी अच्छे थे.
रोहित के ससुर का कहना था कि दोनों की शादी 11 महीने पहले हुई थी. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता कि अपूर्वा ऐसा करे क्योंकि, वह रोहित से बेहद प्यार करती थी. उनकी बेटी पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
गौर हो कि 16 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे रोहित शेखर को एंबुलेंस के जरिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उनकी नाक से खून निकल रहा था और गले पर चोट के निशान भी थे. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया को पता चला कि मुंह और गला दबाकर रोहित की हत्या की गई है. उनकी गले की हड्डी भी टूटी हुई थी. इसके बाद इस बाबत दिल्ली पुलिस द्वारा डिफेंस कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी छानबीन पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई.
इस मामले की छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच की टीम में मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते शुरुआत से ही सावधानी बरत रही थी. क्राइम ब्रांच टीम ने घर जाकर रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा, उसकी मां उज्जवला शर्मा, नौकर और ड्राइवर से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान पुलिस का शक रोहित की पत्नी अपूर्वा पर गहरा गया था. क्योंकि घटना वाली रात 1 से 2 बजे के बीच वो रोहित के साथ मौजूद थी. यह बात उसने पूछताछ में भी कबूल की थी.
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो गया था कि रोहित की हत्या की गई है. पुलिस द्वारा 5 दिन की कड़ी पूछताछ के बाद आखिरकार अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में रोहित शेखर की मां उज्जवला शर्मा ने भी अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि शादी के बाद से ही रोहित शेखर और अपूर्वा की अनबन रहती थी. जिसके चलते रोहित शेखर ज्यादा शराब भी पीने लगा था. वहीं, घर के नौकर ने पुलिस पूछताछ में इस बात तस्दीक की थी.
जबकि, बीते 15 अप्रैल को उत्तराखंड से लौटते समय रोहित शेखर ने अपनी महिला दोस्त के साथ शराब पी थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई थी. यह माना जा रहा है कि इसी के चलते अपूर्वा ने रोहित की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में जल्द ही कुछ अन्य खुलासे कर सकती है.
Conclusion: