ETV Bharat / state

मसूरी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना, शीशे तोड़कर कार से उड़ा ले गए सामान

मसूरी के हुसैनगंज क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने कार के शीशे तोड़ डाले और सामान उड़ा लिए. इस घटना के बाद लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है.

mussoorie theft
mussoorie theft
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 6:05 PM IST

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थित हुसैनगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ असामाजिक तत्व वाहनों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. बीती देर रात भी असामाजिक तत्वों ने एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसके शीशे तोड़ दिए. साथ ही कार के अंदर रखे सामान, नकदी और कागजात उड़ा ले गए. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि मसूरी में कैमल बैक रोड, हुसैनगंज क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रो में असामाजिक तत्वों सड़क किनारे खडी गाड़ियों के साथ दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की ओर से मसूरी में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में खासा रोष है. कार स्वामी सुमित कुमार ने बताया कि बीते देर रात को वो अपने परिवार के साथ देहरादून से दीपावली की शॉपिंग कर वापस लौटे थे. हाथ फैक्चर होने की वजह से वो बेटी के स्कूल बैग और कुछ नकदी के साथ दीपावली के सामान को गाड़ी में छोड़ कर घर चले गए थे.

मसूरी में चोरी.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, वाहनों में कर रहे तोड़फोड़ और चोरी

जब वो सुबह सामान लेने के लिए पहुंचे तो कार का शीशा टूटा मिला और सारा सामान भी गायब मिला. वहीं, चोर गाड़ी के कागजात भी ले गए. यहां तक कि चोरों ने उनकी बच्ची का स्कूल बैग भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. रात को पुलिस पेट्रोलिंग भी नहीं कर रही है. जिससे असामाजिक तत्वों और चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसा जाए.

ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि गैंग के दो और शूटर गिरफ्तार, नवविवाहित की हत्या के लिए मिली थी 10 लाख रुपए की सुपारी

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पुलिस और प्रशासन किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रही है. पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता में चोरी को लेकर भय का माहौल है. ऐसे में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थित हुसैनगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ असामाजिक तत्व वाहनों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. बीती देर रात भी असामाजिक तत्वों ने एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसके शीशे तोड़ दिए. साथ ही कार के अंदर रखे सामान, नकदी और कागजात उड़ा ले गए. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि मसूरी में कैमल बैक रोड, हुसैनगंज क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रो में असामाजिक तत्वों सड़क किनारे खडी गाड़ियों के साथ दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की ओर से मसूरी में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में खासा रोष है. कार स्वामी सुमित कुमार ने बताया कि बीते देर रात को वो अपने परिवार के साथ देहरादून से दीपावली की शॉपिंग कर वापस लौटे थे. हाथ फैक्चर होने की वजह से वो बेटी के स्कूल बैग और कुछ नकदी के साथ दीपावली के सामान को गाड़ी में छोड़ कर घर चले गए थे.

मसूरी में चोरी.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, वाहनों में कर रहे तोड़फोड़ और चोरी

जब वो सुबह सामान लेने के लिए पहुंचे तो कार का शीशा टूटा मिला और सारा सामान भी गायब मिला. वहीं, चोर गाड़ी के कागजात भी ले गए. यहां तक कि चोरों ने उनकी बच्ची का स्कूल बैग भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. रात को पुलिस पेट्रोलिंग भी नहीं कर रही है. जिससे असामाजिक तत्वों और चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसा जाए.

ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि गैंग के दो और शूटर गिरफ्तार, नवविवाहित की हत्या के लिए मिली थी 10 लाख रुपए की सुपारी

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पुलिस और प्रशासन किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रही है. पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता में चोरी को लेकर भय का माहौल है. ऐसे में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Nov 4, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.