ऋषिकेश: मुख्य बाजार में नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने टीम को घेरकर उनके साथ अभद्रता की. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे मुख्य नगर आयुक्त ने बातचीत करके मामले को शांत कराया. इस दौरान कुछ लोगों की नगर आयुक्त के साथ बहस भी हुई.
दरअसल, नगर निगम के कहने के बावजूद भी कुछ व्यापारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है. मुख्य बाजार में नाले के ऊपर दुकान लगाकर जमकर अतिक्रमण हो रहा है. सोमवार को नगर निगम की टीम नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. इस दौरान एक व्यापारी ने नाले के ऊपर सामान लगा रखा था, जिसका टीम ने चालान कर दिया. जिसके बाद कुछ व्यापारियों ने टीम को मौके पर ही घेर लिया. इस दौरान व्यापारियों ने टीम के साथ बदमीजी भी की.
पढ़ें- नए साल को लेकर राजाजी नेशनल पार्क में अलर्ट, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
मामला बढ़ता देख मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल भी मौके पर पहुंचे और बातचीत से मामले को शांत कराया. इस बारे में नगर आयुक्त क्यूरियाल ने बताया कि पहले भी व्यापार संघ के साथ एक बैठक की गई थी. जिसमें उन्हें बताया गया था कि नाले के ऊपर अतिक्रमण न करें, जिसे लेकर व्यापारियों ने भी सहयोग करने की बात कही थी, लेकिन कुछ व्यापारी अभी भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उधर, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने वाली टीम ने लाजपत राय मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. जिस पर कुछ व्यापारी भड़क गए.
मुख्य नगर आयुक्त ने साफ किया कि अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले दिनों में निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यदि उस दौरान किसी ने भी कार्य को रोकने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.