ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा की एक और अधिकारी का कोरोना से निधन - उत्तराखंड विधानसभा में कोरोना की दस्तक

उत्तराखंड विधानसभा की एक और अधिकारी गुरुवार को कोरोना से जंग हार गयी. विधानसभा में अपर निजी सचिव पद पर कार्यरत प्रियंका पटवाल का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थीं.

उत्तराखंड विधानसभा
उत्तराखंड विधानसभा
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:52 PM IST

Updated : May 6, 2021, 4:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर भी 1.49 प्रतिशत से ज्यादा है. आम आदमी से लेकर नेता और अधिकारी तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं अब विधानसभा की एक और अधिकारी ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.

उत्तराखंड विधानसभा की एक और अधिकारी गुरुवार को कोरोना की जंग हार गयी. विधानसभा में अपर निजी सचिव पद पर कार्यरत प्रियंका पटवाल का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थीं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रियंका पटवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सूचना आयुक्त अनिल शर्मा का कोरोना से निधन

प्रियंका पटवाल (38) की हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. गुरुवार को उन्होंने दून अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. बता दें कि बीते दिनों समीक्षा अधिकारी दिनेश मंद्रवाल का भी निधन हो गया था. वो भी कोरोना से संक्रमित थे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है. अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि इस विकट समय में विधानसभा परिवार प्रियंका पटवाल के परिजनों के संग है. अध्यक्ष अग्रवाल ने इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए विधान सभा सचिवालय के सभी कर्मियों को भी विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा है. विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

देहरादून: उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर भी 1.49 प्रतिशत से ज्यादा है. आम आदमी से लेकर नेता और अधिकारी तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं अब विधानसभा की एक और अधिकारी ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.

उत्तराखंड विधानसभा की एक और अधिकारी गुरुवार को कोरोना की जंग हार गयी. विधानसभा में अपर निजी सचिव पद पर कार्यरत प्रियंका पटवाल का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थीं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रियंका पटवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सूचना आयुक्त अनिल शर्मा का कोरोना से निधन

प्रियंका पटवाल (38) की हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. गुरुवार को उन्होंने दून अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. बता दें कि बीते दिनों समीक्षा अधिकारी दिनेश मंद्रवाल का भी निधन हो गया था. वो भी कोरोना से संक्रमित थे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है. अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि इस विकट समय में विधानसभा परिवार प्रियंका पटवाल के परिजनों के संग है. अध्यक्ष अग्रवाल ने इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए विधान सभा सचिवालय के सभी कर्मियों को भी विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा है. विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

Last Updated : May 6, 2021, 4:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.