देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ की ध्यान गुफा में रातभर साधना के बाद से यह गुफा देश-विदेश में चर्चा का विषय बन गई है. जिसके बाद से इस गुफा में ठहरने और ध्यान करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि मौजूदा समय में आगामी दो महीने तक ध्यान गुफा ऑनलाइन बुक हो गई है. ऐसे में कई लोग इस ध्यान गुफा में ठहरने की जुगत भी लगा रहे हैं. लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए पर्यटन विभाग एक और ध्यान गुफा बनाने की तैयारी में है.
बता दें कि बीते 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम में दर्शन करने के बाद ध्यान गुफा में साधना की थी. जिसके बाद से इस गुफा को काफी पहचान मिली है. ये गुफा धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र भी बन गया है. कई पयर्टक केदारनाथ में बने ध्यान गुफा में रुककर ध्यान लगाना चाहते हैं. ऐसे में अन्य गुफा बनाने की भी कयावद की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रॉयल वेडिंगः रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारों का दिखेगा जलवा, 'स्टार नाइट' में ये होंगे खास
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम के विकास के लिए जो मास्टर प्लान बनाए गए हैं. उसमें केदारनाथ में श्रद्धालुओं के ध्यान और आराधना को देखते हुए छोटी सी गुफा बनाई गई थी. उसी गुफा में पीएम मोदी ने एक रात रहकर ध्यान लगाया था. जिसके बाद ध्यान गुफा में रुकने के लिए श्रद्धालुओं की काफी डिमांड बढ़ी है. अगले दो महीने तक के लिए इसकी बुकिंग फुल हो चुकी है.
पर्यटन सचिव ने बताया कि लोगों की गुफा में रुकने की रुचि को देखते हुए धाम में अतिरिक्त गुफा बनाने के संबंध में रुद्रप्रयाग के डीएम से वार्ता की गई थी. जिससे अन्य यात्रियों को इसका लाभ मिल सके. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने दो जगह को चिह्नित किया है. जल्द ही शासन स्तर पर इन जगहों का निरीक्षण किया जाएगा. दोनों जगहों के निरीक्षण के बाद उस स्थान पर भी केदारनाथ की तरह ही गुफा बनाने का प्रयास किया जाएगा.