ETV Bharat / state

बिस्सू मेले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन, सिल्वर स्क्रीन पर होगी प्रदर्शित

Documentary on Jaunsari culture जौनसारी संस्कृति से अब पूरी दुनिया रूबरू होगी, क्योंकि बिस्सू मेले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का चयन आठवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..International Film Festival

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:53 PM IST

बिस्सू मेले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन

विकासनगर: कहते हैं कि अगर आप में लगन और जुनून हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ये पक्तियां विकासनगर निवासी अनमोल गुरु (गुरसिमरन) पर बिलकुल सटीक बैठती हैं. उन्होंने लगन और जुनून के बल पर डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. जिसका चयन आठवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है. यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

अनमोल गुरु को फोटोग्राफी में मिल चुके प्रमाण पत्र: अनमोल गुरु का जन्म 1994 में चकराता में हुआ है. वह बचपन से ही जौनसारी संस्कृति में रचे बसे हैं. जौनसारी संस्कृति से बेहद लगाव होने के चलते चकराता में लगने वाले एक सौ पचास साल से भी ज्यादा पुराने बिस्सू मेले पर अनमोल गुरु ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. पढ़ाई के साथ-साथ इन्हें फोटोग्राफी और फिल्म बनाने का भी बड़ा शौक है. कई मंचों पर इनकी फोटोग्राफी को भी प्रमाण पत्र मिल चुके हैं.

डॉक्यूमेंट्री में इंग्लिश वॉइस ओवर: अनमोल गुरु ने बताया कि पढ़ाई के समय उनके कॉलेज के एक सीनियर ने उन्हें हाथ में एक कैमरा थमाया था और थोड़ी बहुत बारीकियों से अवगत कराया था. बाकी ऑनलाइन फिल्म बनाने की बारीकियां सीखी. उन्होंने कहा कि मैंने कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया है. जौनसारी कल्चर पर आधारित बिस्सू मेले पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की सोची. जिसमें मेरे दोस्तों ने पूरा साथ दिया. करीब आठ मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में जौनसारी बोली है और इसका वॉइस ओवर इंग्लिश में किया गया है, ताकि वर्ल्ड लेवल तक लोगों की समझ में आ सके.

ये भी पढ़ें: हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में 'पाताल-ती' का चयन, रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं ने बनाई है शॉर्ट मूवी

देहरादून में 22 सितंबर को आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल: अनमोल ने बताया कि देहरादून में होने वाले 22 सितंबर से 24 सितंबर तक फिल्म फेस्टिवल के बारे में, जब मैंने सुना तो इनकी बेबसाइट पर अपनी बिस्सू मेले की डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताया. एक माह बाद मुझे मेल आया कि आपकी फिल्म का चयन हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों से फोटोग्राफी व फिल्म बनाने में खुद को समर्पित कर रखा है. साथ ही साथ मैंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है. जिससे कंस्ट्रक्शन का भी कार्य कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें: मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में भारत की पताल ती का चयन, रुद्रप्रयाग के 3 युवा हैं निर्माता

बिस्सू मेले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन

विकासनगर: कहते हैं कि अगर आप में लगन और जुनून हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ये पक्तियां विकासनगर निवासी अनमोल गुरु (गुरसिमरन) पर बिलकुल सटीक बैठती हैं. उन्होंने लगन और जुनून के बल पर डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. जिसका चयन आठवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है. यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

अनमोल गुरु को फोटोग्राफी में मिल चुके प्रमाण पत्र: अनमोल गुरु का जन्म 1994 में चकराता में हुआ है. वह बचपन से ही जौनसारी संस्कृति में रचे बसे हैं. जौनसारी संस्कृति से बेहद लगाव होने के चलते चकराता में लगने वाले एक सौ पचास साल से भी ज्यादा पुराने बिस्सू मेले पर अनमोल गुरु ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. पढ़ाई के साथ-साथ इन्हें फोटोग्राफी और फिल्म बनाने का भी बड़ा शौक है. कई मंचों पर इनकी फोटोग्राफी को भी प्रमाण पत्र मिल चुके हैं.

डॉक्यूमेंट्री में इंग्लिश वॉइस ओवर: अनमोल गुरु ने बताया कि पढ़ाई के समय उनके कॉलेज के एक सीनियर ने उन्हें हाथ में एक कैमरा थमाया था और थोड़ी बहुत बारीकियों से अवगत कराया था. बाकी ऑनलाइन फिल्म बनाने की बारीकियां सीखी. उन्होंने कहा कि मैंने कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया है. जौनसारी कल्चर पर आधारित बिस्सू मेले पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की सोची. जिसमें मेरे दोस्तों ने पूरा साथ दिया. करीब आठ मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में जौनसारी बोली है और इसका वॉइस ओवर इंग्लिश में किया गया है, ताकि वर्ल्ड लेवल तक लोगों की समझ में आ सके.

ये भी पढ़ें: हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में 'पाताल-ती' का चयन, रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं ने बनाई है शॉर्ट मूवी

देहरादून में 22 सितंबर को आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल: अनमोल ने बताया कि देहरादून में होने वाले 22 सितंबर से 24 सितंबर तक फिल्म फेस्टिवल के बारे में, जब मैंने सुना तो इनकी बेबसाइट पर अपनी बिस्सू मेले की डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताया. एक माह बाद मुझे मेल आया कि आपकी फिल्म का चयन हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों से फोटोग्राफी व फिल्म बनाने में खुद को समर्पित कर रखा है. साथ ही साथ मैंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है. जिससे कंस्ट्रक्शन का भी कार्य कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें: मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में भारत की पताल ती का चयन, रुद्रप्रयाग के 3 युवा हैं निर्माता

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.