देहरादून: अंकिता हत्याकांड मामले में नार्को टेस्ट (Narco test in Ankita murder case) के लिए मुख्य आरोपी पुलकित की शर्तें पुलिस को मंजूर हैं, लेकिन पुलकित आर्य जिन प्रश्नों के उत्तर देना चाहता है, उनसे अलग हटकर भी SIT उससे सवाल करेगी. इनमें चर्चाओं में रहे वीआईपी का रहस्य और मोबाइल की जानकारी भी मांगी जाएगी. दरअसल पुलकित अपने प्रश्नों को लेकर नार्को टेस्ट के लिए हामी भर दी है. इस मामले में 10 जनवरी को अदालत में सुनवाई होनी है. इसके साथ ही इसी तारीख को चार्जशीट को पौड़ी सत्र न्यायालय में भेजे जाने का निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि बीते 5 जनवरी को पुलकित आर्य ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सशर्त सहमति दी थी, लेकिन पुलिकत ने टेस्ट के दौरान वीडियोग्राफी और पारदर्शिता बनाए रखने की शर्त रखी थी. इसके अलावा उसने अपनी तरफ से कुछ सवालों को भी शामिल किया था. पुलकित चाहता है कि उससे पूरे घटनाक्रम से संबंधित जानकारी नार्को टेस्ट में लिया जाए. मसलन उनका इस हत्याकांड में षड्यंत्र था या नहीं. अंकिता को पानी किसने धक्का दिया जैसे तमाम सवाल. अब नार्को टीम टेस्ट संबंधित मामले में अगली तारीख कोर्ट में 10 जनवरी की तिथि मुकर्रर की हैं.
वही, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलकित की शर्तें उन्हें मंजूर हैं. पुलकित जिन सवालों के उत्तर खुद देना चाहता है. वह सवाल तो पूछे ही जाएंगे, लेकिन इसके अलावा SIT जांच की कड़ियों को जोड़ने के लिए अपने अन्य सवाल भी पुलकित से पूछेगी. ऐसे में इस संबंध में अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया जा रहा हैं. पुलिस मुख्यालय अधिकारियों के मुताबिक अंकिता हत्याकांड में वीआईपी और अंकिता के मोबाइल के संबंध में सवाल जरूर पुलिकत आर्य से हो सकते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण सवाल पुलिस की लिस्ट में हैं. जिनकी जानकारी अभी साझा नहीं की जा सकती. क्योंकि यह इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है.
ये भी पढ़ें: 'सरकारी वकील ही आरोपियों को बचा रहे', अंकिता भंडारी के पिता ने लगाए बड़े आरोप
बता दें कि अंकित हत्याकांड मामले में एसआईटी को केवल अभी तक नार्को टेस्ट के लिए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने ही सहमति दी है, लेकिन दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक अंकित और सौरभ ने अपनी ओर से नार्को टेस्ट के लिए सहमति या आपत्ति पत्र कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया है. ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिलहाल एसआईटी केवल पुलकित आर्य का ही नार्को या पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है. बाकी दो अन्य आरोपियों के बारे में अभी असमंजस स्थिति है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार किसी भी मामले में बिना सहमति के आरोपियों का नार्को टेस्ट नहीं कराया जा सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि अंकित हत्याकांड में SIT फिलहाल मुख्य आरोपी पुलकित आर्य से ही जांच के सवालों से जुड़े विषय में जवाब मिल सकता हैं. क्योंकि अंकित हत्याकांड में पुलकित आर्य ही अभी तक मुख्य आरोपी है.