ETV Bharat / state

अनिल बलूनी ने दिल्ली में हादसे का शिकार हुए कुंदन सिंह के परिजनों को दिलाई आर्थिक मदद - पिथौरागढ़ कुंदन की मौत

दिल्ली में जलभराव के चलते पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह की मौत हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने दिल्ली सरकार से मृतक के परिवार की आर्थिक मदद करने को कहा था. जिस पर दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपये का चेक जारी कर दिया है.

anil baluni
अनिल बलूनी
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:36 PM IST

देहरादूनः बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने दिल्ली भीषण बारिश और बाढ़ हादसे का शिकार हुए पिथौरागढ़ के युवक कुंदन के परिवार को आर्थिक मदद दिलाई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक जारी कर दिया गया है.

दरअसल, बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर लिखा है कि 'मित्रों, कल मिंटो ब्रिज जलभराव में वाहन चालक पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह की दुखद मृत्यु हो गई थी. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (उप राज्यपाल) अनिल बैजल से कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता और एक परिजन को दिल्ली सरकार में नौकरी का अनुरोध किया था.

check
दिल्ली सरकार से जारी चेक.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह

आज मुझे उपराज्यपाल की ओर से बताया गया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक जारी कर दिया गया है. मैंने उनसे अनुरोध किया है कि कुंदन सिंह का परिवार इस राशि को लेने दिल्ली आने में असमर्थ है, अतः जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से उक्त सहायता राशि उन्हें पहुंचाई जाए. आज मैंने पुनः उनके परिजन के लिए सरकारी नौकरी का अनुरोध किया है'.

बता दें कि बीते लंबे समय से बीजेपी नेता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजनीतिक अवकाश पर थे, लेकिन अब स्वास्थ्य लाभ के बाद एक बार फिर से वो सक्रिय हो गए हैं और लगातार काम कर रहे हैं.

देहरादूनः बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने दिल्ली भीषण बारिश और बाढ़ हादसे का शिकार हुए पिथौरागढ़ के युवक कुंदन के परिवार को आर्थिक मदद दिलाई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक जारी कर दिया गया है.

दरअसल, बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर लिखा है कि 'मित्रों, कल मिंटो ब्रिज जलभराव में वाहन चालक पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह की दुखद मृत्यु हो गई थी. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (उप राज्यपाल) अनिल बैजल से कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता और एक परिजन को दिल्ली सरकार में नौकरी का अनुरोध किया था.

check
दिल्ली सरकार से जारी चेक.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह

आज मुझे उपराज्यपाल की ओर से बताया गया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक जारी कर दिया गया है. मैंने उनसे अनुरोध किया है कि कुंदन सिंह का परिवार इस राशि को लेने दिल्ली आने में असमर्थ है, अतः जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से उक्त सहायता राशि उन्हें पहुंचाई जाए. आज मैंने पुनः उनके परिजन के लिए सरकारी नौकरी का अनुरोध किया है'.

बता दें कि बीते लंबे समय से बीजेपी नेता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजनीतिक अवकाश पर थे, लेकिन अब स्वास्थ्य लाभ के बाद एक बार फिर से वो सक्रिय हो गए हैं और लगातार काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.