ETV Bharat / state

काम बोलता है, इसलिए प्रचार से दूर रहता हूं: अनिल बलूनी

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:12 PM IST

उत्तराखंड राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने समर्थकों से उन्हें शुभकामना देने के लिए पोस्टर, बैनर न लगाने की अपील की है. उन्होंने अपने संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह बिल्कुल अलग तरह की राजनीति करते हैं. वे बैनर, पोस्टर स्वागत समारोह से दूरी बनाकर रखते हैं.

anil-baluni-has-appealed-to-his-supporters-not-to-put-up-their-posters-banners
पोस्टर, बैनरों से दूरी बनाकर रखतें हैं अनिल बलूनी

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के बड़े नेता अनिल बलूनी ने उन्हें राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाए जाने पर अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से सम्मान समारोह और बैनर पोस्टर इत्यादि लगाने से मना किया है. भाजपा नेता अनिल बलूनी का कहना है कि वह काम में विश्वास रखते हैं, दिखावे में नहीं. उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि वह इस तरह के चकाचौंध भरे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखेंगे. वे अपना पूरा फोकस काम पर रखते हुए उसे ईमानदारी और सादगी से पूरा करेंगे.

पोस्टर, बैनरों से दूरी बनाकर रखतें हैं अनिल बलूनी.

उत्तराखंड से आने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के साथ-साथ राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता की एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वह इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. इसी के चलते उत्तराखंड में मौजूद उनके ढेरों समर्थक और शुभचिंतक उनको दोबारा इस जिम्मेदारी मिलने से गदगद हैं. जिस पर उन्हें कई लोग शुभकामना संदेश भी भेजे जा रहे हैं, तो कई उनके स्वागत स्वागत समारोह और बैनर पोस्टर इत्यादि लगा रहे हैं. मगर इस पर भाजपा नेता अनिल बलूनी की बिल्कुल ही अलग राय है.

पढ़ें- खुशखबरी: घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी मिलेगा दाखिला
भाजपा नेता अनिल बलूनी ने अपने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से उनका प्यार बनाए रखने के लिए आभार जताया है. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनके ढेरों समर्थक उनके स्वागत समारोह और बैनर पोस्टर इत्यादि की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह बिल्कुल अलग तरह की राजनीति करते हैं. वे बैनर, पोस्टर स्वागत समारोह से दूरी बनाकर रखते हैं.

पढ़ें- खुशखबरी: घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी मिलेगा दाखिला
भाजपा नेता अनिल बलूनी का कहना है कि वह काम में विश्वास रखते हैं दिखावे में नहीं. उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि वह इस तरह के सभी चकाचौंध भरे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखेंगे. वे पूरी ईमानदारी और सादगी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी उनके संकल्प में सहयोग देने की अपील की है.

पढ़ें-आज नहीं चुकाया बिल तो यूपी सिंचाई विभाग की बत्ती होगी गुल

बता दें कि अनिल बलूनी उत्तराखंड के पहले पंक्ति के नेताओं में से हैं. हाल ही में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके कारण वे मुख्यधारा की राजनीति से दूर थे. मगर अब फिर वे नई जिम्मेदारी और नई ऊर्जा के साथ राजनीति में हैं.

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के बड़े नेता अनिल बलूनी ने उन्हें राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाए जाने पर अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से सम्मान समारोह और बैनर पोस्टर इत्यादि लगाने से मना किया है. भाजपा नेता अनिल बलूनी का कहना है कि वह काम में विश्वास रखते हैं, दिखावे में नहीं. उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि वह इस तरह के चकाचौंध भरे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखेंगे. वे अपना पूरा फोकस काम पर रखते हुए उसे ईमानदारी और सादगी से पूरा करेंगे.

पोस्टर, बैनरों से दूरी बनाकर रखतें हैं अनिल बलूनी.

उत्तराखंड से आने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के साथ-साथ राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता की एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वह इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. इसी के चलते उत्तराखंड में मौजूद उनके ढेरों समर्थक और शुभचिंतक उनको दोबारा इस जिम्मेदारी मिलने से गदगद हैं. जिस पर उन्हें कई लोग शुभकामना संदेश भी भेजे जा रहे हैं, तो कई उनके स्वागत स्वागत समारोह और बैनर पोस्टर इत्यादि लगा रहे हैं. मगर इस पर भाजपा नेता अनिल बलूनी की बिल्कुल ही अलग राय है.

पढ़ें- खुशखबरी: घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी मिलेगा दाखिला
भाजपा नेता अनिल बलूनी ने अपने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से उनका प्यार बनाए रखने के लिए आभार जताया है. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनके ढेरों समर्थक उनके स्वागत समारोह और बैनर पोस्टर इत्यादि की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह बिल्कुल अलग तरह की राजनीति करते हैं. वे बैनर, पोस्टर स्वागत समारोह से दूरी बनाकर रखते हैं.

पढ़ें- खुशखबरी: घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी मिलेगा दाखिला
भाजपा नेता अनिल बलूनी का कहना है कि वह काम में विश्वास रखते हैं दिखावे में नहीं. उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि वह इस तरह के सभी चकाचौंध भरे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखेंगे. वे पूरी ईमानदारी और सादगी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी उनके संकल्प में सहयोग देने की अपील की है.

पढ़ें-आज नहीं चुकाया बिल तो यूपी सिंचाई विभाग की बत्ती होगी गुल

बता दें कि अनिल बलूनी उत्तराखंड के पहले पंक्ति के नेताओं में से हैं. हाल ही में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके कारण वे मुख्यधारा की राजनीति से दूर थे. मगर अब फिर वे नई जिम्मेदारी और नई ऊर्जा के साथ राजनीति में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.