विकासनगर: नगर स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शिरकत की. जहां पहले से प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान रास्ता रोके जाने के कारण कार्यक्रम में शिरकत करने आए मदरसा बोर्ड के अधिकारियों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा.
दरअसल विकास नगर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें विधायक मुन्ना सिंह चौहान शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से मानदेय न बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना दे रही थीं. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक को धरना स्थल पर बुलाने की कोशिश की. लेकिन, विधायक नहीं आए. इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रास्ते में ही बैठ गईं. जिससे रास्ता बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़े: 503 सांसदों ने नहीं दिया तय समय में संपत्ति का विवरण, सूची में कई बड़े दिग्गजों के नाम
वहीं विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वक्त विकास के राह पर कार्य कर रही है. जिसके चलते आंगनबाड़ी हो या आशा कार्यकत्री सबका ध्यान रखा जा रहा है. कार्यकत्रियों के वेतन की मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा.