देहरादून: अब राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों और तीमारदारों को मुफ्त भोजन मिलेगा. 6 सितंबर को नगर निगम टाउन हॉल में इस योजना का शुभारंभ होगा. मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम परिसर में जगह चिह्नित कर ली गई है.
पढ़ें:मॉब लिंचिंग रोकने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
वहीं भोजन उपलब्ध करने वाले एनजीओ संचालकों ने दावा किया है कि अगर देहरादून वासियों का सहयोग मिला तो मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही आम जनता को भी दोपहर और रात का खाना निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. एनजीओ संचालकों ने करीब 1000 लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें:सूखी नदी पर वर्ल्ड बैंक की सहायता से 15 माह में तैयार होगा पुल
इस संबंध में फ्री फुड फाउंडेशन के संचालक अश्विनी नेगी का कहना है कि दून अस्पताल में हर रोज सैकड़ों मरीज भर्ती रहते हैं, लेकिन उनके परिजनों को भोजन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जिसको देखते हुए 6 सितंबर को दून अस्पताल के मरीजों के लिए नगर निगम के गेट पर एक आउटलेट खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर देहरादून वासियों का सहयोग रहा तो आने वाले समय मे एनजीओ 1 दिन में 5000 लोगों को भी मुफ्त भोजन उपलब्ध करा सकती है.