देहरादून: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को देहरादून पहुंचकर लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने बजट पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया. वहीं अपने संबोधन में अमित शाह आत्मविश्वास से लवरेज दिखाई दिये. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और मोदी सरकार ने जवानों को वन रैंक वन पेंशन दिया है. सैनिकों की जिस मांग को कांग्रेस सरकार ने सत्ता पर रहते हुए पूरा नहीं किया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सबसे बड़ा रक्षा बजट देने का काम मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जवानों को आधुनिक हथियार से लैस करना है. आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांधी परिवार की चार पीढ़िया शासन में रहीं, फिर भी वन रैंक वन पेंशन सैनिकों को नहीं दिया गया. लेकिन मोदी सरकार ने जवानों को वन रैंक वन पेंशन दिया है. वहीं वन रैंक वन पेंशन से 8 हजार करोड़ रुपये का फायदा जवानों को मिलेगा. जिसकी मांग लंबे समय से की जाती रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने देवभूमि की सैनिकों की बात करते हुये कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना का आधुनिकीकरण किया.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिशक्ति सम्मेलन में बूथ स्तर को कार्यकर्ताओं संबोधित किया. परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में 17 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा.