देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून पहुंचे. देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 'घस्यारी कल्याण योजना' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राज्य समस्त 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) का कम्प्यूटरीकरण भी विधिवत रूप से पूर्ण किया गया. इसके साथ ही सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर पर्वतीय जिलों से आई महिलाओं को मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना में साइलेज का किट दिया गया. इसी प्रकार अनेक महिला समूहों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 5- 5 लाख रुपये के चेक दिए गए. इस मौके पर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को बधाई देते हुए कहा कि पिछले पौने पांच साल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं.
घस्यारी कल्याण योजना से माताओं-बहनों को बड़ी राहत: केंद्रीय मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इससे खास तौर हमारी माताओं व बहनों को काफी राहत मिलेगी, उनका बोझ कम होगा. वो अपना समय दूसरे आय अर्जन में कर सकेंगी. साइंटिफिक पोष्टिक पशु चारा मिलने से गायों की दुग्ध क्षमता बढ़ेगी जिसका फायदा इस काम में लगे लोगों को मिलेगा. इसके लिए मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने से किसानों को भी लाभ मिलेगा.
देशभर की सहकारिता समितियों का कम्प्यूटरीकरण: शाह ने कहा कि उत्तराखंड में प्रदेश की 670 एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है, जितना ज्यादा डिजीटलाइजेशन होगा, सहकारिता से जुड़े लोगों को उतनी ही अधिक सहूलियत होगी. तेलंगाना के बाद ऐसी करने वाला उत्तराखंड दूसरा राज्य है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश भर की सहकारिता समितियों के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण पर काम किया जाएगा. इसके लिए उत्तराखंड मॉडल का अध्ययन किया जाएगा.
उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई, याद रखना: अमित शाह ने उत्तराखंड राज्य गठन का श्रेय अटल जी को देते हुए कहा कि वभूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया, अब प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इसे संवारा जा रहा है. न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे. भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी, तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा. अमित शाह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है.
बीजेपी ही कर सकती है उत्तराखंड का भला: शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लगभग 5 साल में चार धाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, एनएच पर किए गए कामों सहित 85 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं केंद्र से राज्य के लिए स्वीकृत हुई हैं. इनमें से बहुत सी योजनाओं पर काम हो गया है, बहुत सी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया गया है, 5 नवंबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं. उस दिन शंकराचार्य जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. बदरीनाथ के मास्टर प्लान पर भी काम चल रहा है.
उत्तराखंड सरकार जागरुक: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने कोविडरोधी टीकाकरण का कार्य जिस तेजी से किया है, वह सराहनीय है. उत्तराखंड में तमाम जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए. हाल ही में आई आपदा में मुख्यमंत्री और सरकार ने तत्परता से काम किया. उत्तराखंड का विकास ऐसी जागरुक सरकार से ही संभव है. उन्होंने कहा उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी तमाम योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है. वन रैंक वन पेंशन की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. यह बीजेपी का हिसाब है. अब कांग्रेस हिसाब दे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया. अमित शाह ने उत्तराखंड की जनता से पांच साल का समय और मांगा. वन रैंक, वन पेंशन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.
हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती: उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को भी खुली बहस की चुनौती भी दी है. शाह ने कहा- हरीश रावत पहले अपना स्टिंग ऑपरेशन देखें. उन्होंने डेनिश और नकली शराब बिकवाई. उनकी सरकार में घपले-घोटाले भी हुए. अमित शाह ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी भी चौराहे पर चर्चा कर लें, उनको चुनौती है. अमित शाह ने हरीश रावत पर शुक्रवार को छुट्टी देने और नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ने देने की जगह देने का भी आरोप लगाया.
पढ़ें- गृहमंत्री के कार्यक्रम के बहाने बीजेपी ने दिया एकजुटता का संदेश, मंच पर एक साथ दिखे 'दिग्गज'
कांग्रेस पर जोरदार हमला: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले का पर्याय बनी हुई है. कांग्रेस किसी भी राज्य में कल्याण का कार्य नहीं कर सकती, न वो गरीबों का सोच सकती है और न अच्छे प्रशासन का सोच सकती है, गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा सरकार दे सकती है. कांग्रेस पार्टी वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से सत्ता हथियाकर उसका उपभोग करने वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी लोक कल्याण का कार्य नहीं कर सकती है.
तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है. उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई. कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है.
पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह के मंच से उतारे गए प्रणव सिंह चैंपियन, कार्यक्रम छोड़ गुस्से में पहुंचे घर
अमित शाह को सीएम ने दिया धन्यवाद: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक अभिभावक की तरह आपदा के समय हरसंभव सहायता देने के लिए धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा में तत्परता दिखाते हुए राज्य में बचाव कार्य के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए. आपदा के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए थे, परंतु समय पर अलर्ट होने और प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय करने से इसमें एक भी तीर्थयात्री की मृत्यु नहीं हुई. जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की समाप्ति के समय, राम मंदिर प्रकरण में फैसले के वक्त कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने जैसी जिम्मेदारी अमित शाह ने संभाली.
वहीं, मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को लेकर कहा कि, इस योजना से माताओं व बहनों का जीवन आसान होगा. पशुओं के लिए पौष्टिक चारा घर पर ही उपलब्ध हो सकेगा. हमारी सरकार ने जो घोषणा की, उनका शासनादेश भी जारी किया. विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24 हजार पदों पर भर्ती एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं के लिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन की शत-प्रतिशत डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने हेल्थ वर्करों के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के साथ खड़े रहने वाले ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया गया है. प्रदेश की बहनें अपने पैरों पर डटकर खड़ी रहें, इसके लिए उन्हें 119 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, सरकार बहनों के साथ साझीदार के रूप में काम कर रही है. कोविड को देखते हुए पर्यटन, संस्कृति व परिवहन क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए पैकेज दिए गए हैं. डीबीटी से लाभार्थियों के खातों में पैसा जाने भी लगा है. जल्द ही स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखंड योजना शुरू करने जा रहे हैं. इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम बनाए जाएंगे.
क्या है मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना: उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है. देश में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां पशुओं के लिए लोगों को ₹2 किलो चारा मिलेगा. पहले की सरकारों में बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती थी. लेकिन हमारी सरकार में जितनी घोषणाएं हुई हैं उनका शासनादेश भी जारी किया जा रहा है.