देहरादून: उत्तराखंड में शराब का सेवन करने वालों को 2 हफ्ते से ज्यादा का इंतजार करना होगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड में भी 3 मई तक शराब की दुकान नहीं खुलेंगी. उधर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब मुहैया कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि लॉकडाउन को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी की जगह बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है. ऐसे में लॉकडाउन का आबकारी विभाग पर बेहद व्यापक असर हो रहा है. सबसे ज्यादा राजस्व देने वालों में शामिल आबकारी महकमे ने शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन पार्ट 2 में अगले 19 दिनों में भी शराब की दुकानों के बंद रखे जाने पर फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ़ाई गई सख्ती, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बदलाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में शराब की दुकानों के लिए हाल ही में लॉटरी की गई थी, लेकिन ठेकेदारों को अब तक दुकान हस्तांतरण नहीं हो पाया है. वहीं सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब बेचने के मामले सामने आने के बाद आबकारी कमिश्नर ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. यही नहीं आबकारी कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब बेचने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.