डोईवाला: राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों पर डोईवाला में भी प्रशासन गंभीर हो गया है. एसडीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. साथ ही देसी शराब बनाने वालों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है.
डोईवाला एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देसी शराब बनाने वालों की लिस्ट भी तैयार कर रही है, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. आबकारी विभाग ने एहतियात बरतते हुए शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया है.
पढ़ें: पथरिया पीर इलाके में पसरा मातम, मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग
वहीं, डोईवाला एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है और चुनाव को देखते हुए शराब स्टॉक करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि लोगों को भी जागरुक होने की जरूरत है, जिससे की वे शराब का सेवन न करें.