डोईवाल: हिमालयन इंस्टीट्यूट के संस्थापक स्वामी राम का 26वां महासमाधि दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि कुछ संस्थान और संगठन अपने लिए ही कार्य कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी संस्थान हैं, जो दूसरों के लिए सेवा कर प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने विनोबा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रमेश भैय्या को स्वामी राम मानवता पुरस्कार 2021 दिए जाने पर उन्हें दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. अजय भट्ट ने कहा कि जो पौधा स्वामी राम ने मानव सेवा रूपी लगाया था, वो आज पेड़ का रूप ले चुका है. उसकी छाया का लाभ सैकड़ों लोग स्वास्थ्य के रूप में उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने हरीश रावत को दिया नौकरियों का ब्यौरा, पूछा- कब लेंगे संन्यास?
कुलपति विजय धस्माना ने कहा 40 सालों से शाहजहांपुर के विनोबा सेवा आश्रम सामाजिक कार्यों को कर रहा है. संस्था के संस्थापक रमेश भैया को 2021 का स्वामी राम मानवता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जिसमें संस्था द्वारा सम्मान यह सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और गौ सेवा के दिया गया है. जिसमें उन्हें गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया.
विजय धस्माना ने बताया कि समारोह में संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को बेस्ट इम्प्लॉई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और होम स्टे संचालन के लिए प्रशिक्षित युवाओं को होम स्टे उधमिता विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गए हैं.