ETV Bharat / state

9 साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी थी सीटी, एम्स ने ब्रोंकोस्कोपी से बचाई जान - Bronchoscopy surgery

9 साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी सीटी को बिना सर्जरी किए ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से निकालने में एम्स ऋषिकेश के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग ने खास सफलता पाई है. पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बच्चे को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

AIIMS Rishikesh Bronchoscopy
AIIMS Rishikesh Bronchoscopy
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 5:54 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग ने एक 9 साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी सीटी (whistle) को बिना सर्जरी किए ब्रोंकोस्कोपी (Bronchoscopy) के माध्यम से निकालने में सफलता पाई है. बता दें, सीटी बजाते समय बच्चे के मुंह के रास्ते फेफड़े में जगह बना चुकी यह सीटी 6 दिनों से फंसी हुई थी. अब पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बच्चे को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी 9 वर्षीय एक बच्चे के बाएं फेफड़े में सीटी फंस जाने के कारण वह 6 दिनों से खांसी और सांस लेने में हल्की तकलीफ से ग्रसित था. धीरे-धीरे उसकी यह परेशानी बढ़ने लगी. बीते सप्ताह इस बच्चे को लेकर उसके परिजन एम्स ऋषिकेश में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुंचे. विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. मयंक मिश्रा ने एक्सरे और अन्य जांचों के बाद पाया कि बच्चे के बाएं फेफड़े में एक प्लास्टिक की सीटी फंसी है.

उसकी वजह से फेफड़े की कोशिकाओं में सूजन बढ़ रही है. ज्यादा दिनों से फंसी होने के कारण सीटी ने फेफड़े में अपना स्थान भी बना लिया था. बच्चे के परिजनों ने डॉ. मयंक को बताया कि अन्य बच्चों के साथ आपस में खेलते समय एक दिन जब बच्चा सीटी बजा रहा था, तो उस दौरान यह सीटी उसके मुंह से होती हुई फेफड़े में जा पहुंची. परिजनों ने बताया कि तभी से बच्चे की परेशानी शुरू हुई. बच्चे की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने तत्काल बच्चे की ब्रोंकोस्कोपी करने का निर्णय लिया.

डॉ. मयंक ने बताया कि एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. डीके त्रिपाठी के सहयोग से बच्चे की ब्रोंकोस्कोपी की गई और ऑपरेशन थिएटर में तकरीबन 45 मिनट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे के फेफड़े में फंसी सीटी को बेहद सावधानी से निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल लाने में यदि और ज्यादा दिन हो जाते तो उसकी हालत गंभीर हो सकती थी. चिकित्सीय निगरानी के लिए बच्चे को दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा गया और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें- दून में खुलेगी प्रीतम की 'जागर ढोल सागर इंटरनेशनल एकेडमी', 17 अक्टूबर को CM करेंगे शुभारंभ

इस विषय में पल्मोनरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश सिंधवानी ने बताया की इस तरह के बढ़ते मामलों के मद्देनजर परिजनों को खेलते हुए बच्चों के प्रति अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, जिससे ऐसी दुर्घटना से बचा जा सके. एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने इस क्रिटिकल ब्रोंकोस्कोपी करने के लिए चिकित्सकों की टीम की प्रशंसा की है. उन्होंने बताया कि एम्स में अनुभवी और उच्च प्रशिक्षित चिकित्सकों की वजह से सभी प्रकार के उच्चस्तरीय उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.