ETV Bharat / state

एम्स निदेशक ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, 2 माह और रह सकता है कोरोना का असर

एम्स ऋषिकेश में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया है. दूसरे चरण में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकान्त ने भी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी.

rishikesh
एम्स निदेशक ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 4:54 PM IST

ऋषिकेश: कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के अभियान के दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने भी वैक्सीन लगवायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद भी कोरोना का खतरा अगले 2 महीने तक और रह सकता है. लिहाजा डोज लगने के बाद भी कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करना जरूरी है.

पढ़ें- उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं

एम्स निदेशक ने कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद भी हमें कोरोना से बचाव के नियमों को नहीं भूलना है. उन्होंने बचाव के 5 मूल मन्त्रों का पालन करने की बात कही. कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद भी अगले 2 महीनों तक हमें दैनिक तौर से सही ढंग से मास्क का उपयोग करना नहीं भूलना है. इसके अलावा हाथों को साबुन से सही ढंग से धोना. एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखना. किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर अपने को औरों से अलग करना और लक्षणों की तत्काल जांच करवाना बहुत जरूरी है.

प्रोफेसर रविकान्त ने कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद एन्टीबाॅडी बनने में लगभग 2 महीने लग जाते हैं. इसलिए अगले 2 महीनों तक उक्त 5 मन्त्रों को अपनाने में हमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतनी है. वहीं, डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरोना पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड वैक्सीन लगवाए.

ऋषिकेश: कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के अभियान के दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने भी वैक्सीन लगवायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद भी कोरोना का खतरा अगले 2 महीने तक और रह सकता है. लिहाजा डोज लगने के बाद भी कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करना जरूरी है.

पढ़ें- उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं

एम्स निदेशक ने कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद भी हमें कोरोना से बचाव के नियमों को नहीं भूलना है. उन्होंने बचाव के 5 मूल मन्त्रों का पालन करने की बात कही. कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद भी अगले 2 महीनों तक हमें दैनिक तौर से सही ढंग से मास्क का उपयोग करना नहीं भूलना है. इसके अलावा हाथों को साबुन से सही ढंग से धोना. एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखना. किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर अपने को औरों से अलग करना और लक्षणों की तत्काल जांच करवाना बहुत जरूरी है.

प्रोफेसर रविकान्त ने कहा कि दूसरी डोज लगने के बाद एन्टीबाॅडी बनने में लगभग 2 महीने लग जाते हैं. इसलिए अगले 2 महीनों तक उक्त 5 मन्त्रों को अपनाने में हमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतनी है. वहीं, डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरोना पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड वैक्सीन लगवाए.

Last Updated : Feb 16, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.