देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती घोटाले समेत भ्रष्टाचार (Corruption) के कई मामलों की जांच चल रही है. इस बीच उद्यान विभाग (Department of horticulture) के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा (Harminder Singh Baweja) भी जांच के दायरे में थे. बवेजा पर पौधों की खरीद और महोत्सव में अनियमितता के आरोप लगे हैं. हालांकि, इन आरोपों को उन्होंने एक सिरे से नकार दिया था. वहीं, जांच के बीच उद्यान विभाग के निदेशक के उनके पद पर बने रहने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे थे. लिहाजा, अब इस मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने सख्त रुख अपनाते हुए बवेजा से टी-बोर्ड के निदेशक (Uttarakhand Tea Board) की जिम्मेदारी छीन ली है.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी है कि उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर अनियमितता के आरोप लगे हैं. उद्यान निदेशक एचएस बवेजा पर लगे आरोपों को लेकर सचिव और अपर सचिव स्तर पर जांच जारी है. उन्होंने बताया कि दो बिंदुओं पर उद्यान निदेशक के ऊपर आरोप लगे हैं. जिन पर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक उनका जवाब इन मामलों पर नहीं आया है और जैसे ही उनकी तरफ से जवाब आ जाएगा. उसके बाद न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- पौड़ी में झूला पुल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, ऐसे हुआ हादसा
गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने बताया कि विभागीय कार्यों के लिए उपयुक्त व्यक्ति के पास जिम्मेदारी होनी चाहिए. विभागीय कार्यों को देखते हुए टी-बोर्ड (Uttarakhand Tea Board) की जिम्मेदारी से बवेजा को मुक्त कर दिया गया है.