ETV Bharat / state

ऋषिकेश वासियों को जल्द मिलेगा 16 घंटे पानी, कृषि मंत्री ने की योजना की समीक्षा

ऋषिकेश वासियों को जल्द की 16 घंटे वाटर सप्लाई मिलने वाली है. ढालवाला में वर्ल्ड बैंक की मदद से बन रही पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ये दावा किया.

Agriculture Minister Subodh Uniyal
योजना की समीक्षा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:28 PM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती नगरपालिका के ढालवाला क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की सहायता से बन रही जल संस्थान की पेयजल योजना की कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने समीक्षा की. उन्होंने योजना से ढालवाला क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और नियमित पेयजल मिलने का दावा किया.

पेयजल योजना की समीक्षा

नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जल संस्थान की पेयजल योजना की प्रगति का हाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को योजना का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

उनियाल ने बताया कि करोड़ों रुपए इस प्रोजेक्ट पर विश्व बैंक की सहायता से खर्च किए जा रहे हैं. योजना के बनने के बाद ढालवाला क्षेत्र में न सिर्फ पेयजल सप्लाई बेहतर होगी, बल्कि लोगों को बेहतर प्रेशर के साथ पीने का पानी उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि योजना में रोजाना 16 घंटे पानी की नियमित सप्लाई शामिल है.

पढ़ें: हरक सिंह ने ली वन अधिकारियों की बैठक, रैणी के लिए होगी अलग कार्ययोजना

मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सिर्फ ढालवाला ही नहीं, बल्कि ऋषिकेश और देहरादून जिले के कई इलाके शामिल हैं. उन्होंने योजना की प्रगति पर संतोष भी जाहिर किया. मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट और जल संस्थान के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऋषिकेश: मुनि की रेती नगरपालिका के ढालवाला क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की सहायता से बन रही जल संस्थान की पेयजल योजना की कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने समीक्षा की. उन्होंने योजना से ढालवाला क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और नियमित पेयजल मिलने का दावा किया.

पेयजल योजना की समीक्षा

नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जल संस्थान की पेयजल योजना की प्रगति का हाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को योजना का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

उनियाल ने बताया कि करोड़ों रुपए इस प्रोजेक्ट पर विश्व बैंक की सहायता से खर्च किए जा रहे हैं. योजना के बनने के बाद ढालवाला क्षेत्र में न सिर्फ पेयजल सप्लाई बेहतर होगी, बल्कि लोगों को बेहतर प्रेशर के साथ पीने का पानी उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि योजना में रोजाना 16 घंटे पानी की नियमित सप्लाई शामिल है.

पढ़ें: हरक सिंह ने ली वन अधिकारियों की बैठक, रैणी के लिए होगी अलग कार्ययोजना

मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सिर्फ ढालवाला ही नहीं, बल्कि ऋषिकेश और देहरादून जिले के कई इलाके शामिल हैं. उन्होंने योजना की प्रगति पर संतोष भी जाहिर किया. मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट और जल संस्थान के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.