ETV Bharat / state

गोवा में 19 जून से आयोजित होगा COSAMB फेस्टिवल, कृषि मंत्री गणेश जोशी करेंगे अध्यक्षता

गोवा में 19 जून से आयोजित होने वाले COSAMB फेस्टिवल की कृषि मंत्री गणेश जोशी अध्यक्षता करने जा रहे हैं. इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 25-30 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और ई-एनएएम पर विचार-विमर्श करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:56 PM IST

COSAMB फेस्टिवल की अध्यक्षता करेंगे कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून: COSAMB और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड "ई-एनएएम परिचालन कठिनाइयों और अवसरों" पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं. 19 जून से 21 जून तक गोवा में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम की उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन की मेजबानी गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (GSAMB), सालसेट और राष्ट्रीय राज्य कृषि विपणन बोर्ड परिषद (COSAMB) और नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.

देश के विभिन्न राज्यों से 25-30 भारतीय प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा: कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के राज्य कृषि विपणन बोर्ड जिसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा आदि से कुल 25-30 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पैन इंडिया स्तर पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में ई-एनएएम पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

CM प्रमोद पांडुरंग सावंत करेंगे शुभारंभ: कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाना, ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और लॉ ट्रांजेक्शन कॉस्ट प्रदान करना है. देश के कुल 27 राज्यों में 1361 एपीएमसी अस्तित्व में हैं, जिनके माध्यम से तकरीबन 2 लाख 45 व्यापारी और 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा किसान e-NAM से जुड़े हैं. कार्यक्रम का शुभांरभ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद पांडुरंग सावंत करेंगे.

क्या है COSAMB: भारत में सभी राज्य कृषि विपणन बोर्डों के संघ के रूप में कार्य करने वाला राष्ट्रीय स्तर का स्वायत्त निकाय है, जिसे लोकप्रिय रूप से COSAMB (राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद) के रूप में जाना जाता है. यह 1988 में स्थापित किया गया था. इसकी प्रमुख नीति के लिए पेशेवर एमडी के साथ इसकी सामान्य निकाय के साथ-साथ कार्यकारी समिति भी है. यह सक्रिय रूप से समन्वय गतिविधियों और सदस्य बोर्डों के बीच सार्थक जानकारी के आपसी आदान-प्रदान में लगा हुआ है. इसके पास देश में कृषि विपणन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों को आमंत्रित करने, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय का जनादेश है.

ये भी पढ़ें: Millet Festival in Dehradun: NFSA फ्री राशन में शामिल हुआ मंडुआ, MSP पर खरीदने की रणनीति तय

COSAMB फेस्टिवल की अध्यक्षता करेंगे कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून: COSAMB और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड "ई-एनएएम परिचालन कठिनाइयों और अवसरों" पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं. 19 जून से 21 जून तक गोवा में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम की उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन की मेजबानी गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (GSAMB), सालसेट और राष्ट्रीय राज्य कृषि विपणन बोर्ड परिषद (COSAMB) और नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.

देश के विभिन्न राज्यों से 25-30 भारतीय प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा: कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के राज्य कृषि विपणन बोर्ड जिसमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा आदि से कुल 25-30 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पैन इंडिया स्तर पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में ई-एनएएम पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

CM प्रमोद पांडुरंग सावंत करेंगे शुभारंभ: कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाना, ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और लॉ ट्रांजेक्शन कॉस्ट प्रदान करना है. देश के कुल 27 राज्यों में 1361 एपीएमसी अस्तित्व में हैं, जिनके माध्यम से तकरीबन 2 लाख 45 व्यापारी और 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा किसान e-NAM से जुड़े हैं. कार्यक्रम का शुभांरभ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद पांडुरंग सावंत करेंगे.

क्या है COSAMB: भारत में सभी राज्य कृषि विपणन बोर्डों के संघ के रूप में कार्य करने वाला राष्ट्रीय स्तर का स्वायत्त निकाय है, जिसे लोकप्रिय रूप से COSAMB (राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद) के रूप में जाना जाता है. यह 1988 में स्थापित किया गया था. इसकी प्रमुख नीति के लिए पेशेवर एमडी के साथ इसकी सामान्य निकाय के साथ-साथ कार्यकारी समिति भी है. यह सक्रिय रूप से समन्वय गतिविधियों और सदस्य बोर्डों के बीच सार्थक जानकारी के आपसी आदान-प्रदान में लगा हुआ है. इसके पास देश में कृषि विपणन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों को आमंत्रित करने, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय का जनादेश है.

ये भी पढ़ें: Millet Festival in Dehradun: NFSA फ्री राशन में शामिल हुआ मंडुआ, MSP पर खरीदने की रणनीति तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.