ETV Bharat / state

अग्रवाल महासभा ने राज्यसभा सांसद को सौंपा मांग पत्र

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 1:48 PM IST

मसूरी अग्रवाल महासभा ने सांसद रमेश बंसल को शहर और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा है.

Mussoorie
मसूरी

मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में मसूरी अग्रवाल महासभा द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शिरकत की. इस मौके पर अग्रवाल महासभा ने समारोह के सभी अतिथियों को फूल देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.

मसूरी अग्रवाल महासभा ने राज्यसभा सांसद बंसल को सौंपा मांग पत्र

अग्रवाल महासभा ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सामने शहर और उत्तराखंड की समस्या को लेकर पत्र दिया. मसूरी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए कार्ट मैकेंजी से एकांत भवन तक टनल निर्माण कराने की मांग की. साथ ही लंबीधार किमाड़ी मार्ग को व्यवस्थित करने की मांग भी की. अग्रवाल महासभा ने कहा कि केंद्र सरकार से फूड लाइसेंस सहित जीएसटी पंजीकरण में उत्तराखंड के व्यापारियों को छूट देने की अपील की है.

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से सर्वे ऑफ इंडिया के खाली पड़े भूभाग को पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटक स्थल विकसित हो सकेंगे साथ ही क्षेत्र के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने कैबिनेट मंत्री जोशी से आग्रह किया कि एमडीडीए के सहयोग से शहर के घंटाघर से लंढौर तक हेरिटेज मार्केट बनाया जाए ताकि लंढौर बाजार में भी पर्यटक व्यवसाय को गति मिल सके.

ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री निशंक ने कुंभ मेले की तुलना परीक्षा आयोजन से की, जानिए क्या कहा?

इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद बंसल ने कहा कि मांग पत्र में सभी मांगें उचित हैं. उन सभी मांगों पर उचित कार्रवाई होगी. उत्तराखंड से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योग मात्र 4 जिलों तक सिमट कर रह गया है. उनकी कोशिश रहेगी कि पहाड़ में उद्योग धंधे लगे. बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि शहीदों के घर से मिट्टी लेकर सैन्य स्मारक बनाने में मिट्टी के साथ भूमि पूजन करेंगे और भव्य स्मारक बनाएंगे.

मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में मसूरी अग्रवाल महासभा द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शिरकत की. इस मौके पर अग्रवाल महासभा ने समारोह के सभी अतिथियों को फूल देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.

मसूरी अग्रवाल महासभा ने राज्यसभा सांसद बंसल को सौंपा मांग पत्र

अग्रवाल महासभा ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सामने शहर और उत्तराखंड की समस्या को लेकर पत्र दिया. मसूरी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए कार्ट मैकेंजी से एकांत भवन तक टनल निर्माण कराने की मांग की. साथ ही लंबीधार किमाड़ी मार्ग को व्यवस्थित करने की मांग भी की. अग्रवाल महासभा ने कहा कि केंद्र सरकार से फूड लाइसेंस सहित जीएसटी पंजीकरण में उत्तराखंड के व्यापारियों को छूट देने की अपील की है.

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से सर्वे ऑफ इंडिया के खाली पड़े भूभाग को पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटक स्थल विकसित हो सकेंगे साथ ही क्षेत्र के लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने कैबिनेट मंत्री जोशी से आग्रह किया कि एमडीडीए के सहयोग से शहर के घंटाघर से लंढौर तक हेरिटेज मार्केट बनाया जाए ताकि लंढौर बाजार में भी पर्यटक व्यवसाय को गति मिल सके.

ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री निशंक ने कुंभ मेले की तुलना परीक्षा आयोजन से की, जानिए क्या कहा?

इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद बंसल ने कहा कि मांग पत्र में सभी मांगें उचित हैं. उन सभी मांगों पर उचित कार्रवाई होगी. उत्तराखंड से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योग मात्र 4 जिलों तक सिमट कर रह गया है. उनकी कोशिश रहेगी कि पहाड़ में उद्योग धंधे लगे. बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि शहीदों के घर से मिट्टी लेकर सैन्य स्मारक बनाने में मिट्टी के साथ भूमि पूजन करेंगे और भव्य स्मारक बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.