देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब एक महीने तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच कई मैच खेले गए. जिसके बाद अब दोनों टीमें आज बुधवार देहरादून से दिल्ली रवाना हो रही हैं. इस एक महीने के दौरान अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज और टेस्ट मैच खेला गया.
बता दें कि 21 फरवरी से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैचों की श्रृंखला शुरू होकर 19 मार्च तक चली. दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने तीनों प्रारूपों में मैच खेलकर अपना दमखम दिखाया. टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 3-0 से हराकर टी-20 ट्रॉफी को अपने नाम किया. वहीं वनडे सीरीज मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही. वहीं टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को 7 विकेट से हराया.
अफगानिस्तान और आयरलैंड टीम के कुछ खिलाड़ी आज दिल्ली तो कुछ खिलाड़ी अपने देश रवाना हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस साल नवंबर माह में अफगानिस्तान की टीम फिर देहरादून आएगी. जहां वह वेस्टइंडीज टीम के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी.