ETV Bharat / state

RTE के तहत निजी स्कूलों में शुरू हुए एडमिशन, 13,780 छात्रों का चयन - डॉ. मुकुल कुमार सती

उत्तराखंड के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2021-22 में 13,780 छात्रों का आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला हो चुका है. जबकि, 2020-21 में महज 7705 छात्रों का ही चयन किया गया था.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:20 PM IST

देहरादून: कोरोना के घटते ग्राफ के बीच प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं. वहीं, इसी के तहत शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत भी प्रदेश के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

जानकारी के तहत इस वित्तीय वर्ष प्रदेशभर में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले 13,780 छात्रों का आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चयन किया गया है. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेशभर में आरटीई के तहत दाखिले के लिए महज 7705 छात्रों का ही चयन किया गया था. इस तरह इस वित्तीय वर्ष प्रदेश के सभी जनपदों में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अतिरिक्त 6075 छात्र आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे.

RTE के तहत निजी स्कूलों में शुरू हुए एडमिशन

शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 में RTE के तहत चयनित छात्रों की सूचीः अल्मोड़ा में 2020-21 में 239 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 608 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. बागेश्वर में 2020-21 में 182 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 293 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

ये भी पढ़ेंः UKPSC के पदों पर भर्ती की आज अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन

चमोली में 2020-21 में 146 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 154 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. चंपावत में 2020-21 में 404 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 513 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

देहरादून में 2020-21 में 2030 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 3414 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. हरिद्वार में 2020-21 में 597 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 1199 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

ये भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों के अटैचमेंट किए निरस्त, जानें वजह

नैनीताल में 2020-21 में 836 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 1435 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. पौड़ी में 2020-21 में 317 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 754 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

पिथौरागढ़ में 2020-21 में 648 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 914 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. रुद्रप्रयाग में 2020-21 में 55 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 140 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

टिहरी में 2020-21 में 145 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 218 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. उधमसिंह नगर में 2020-21 में 1853 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 3630 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

2021-22 में 6075 अधिक बच्चों का हुआ दाखिलाः उत्तरकाशी में 2020-21 में 253 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 508 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. इस तरह प्रदेशभर में 2020-21 में 7705 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 13780 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के महाविद्यालयों में मिलेगी वाई-फाई सुविधा, शिक्षा मंत्री ने बनाई कमेटी

बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत देश के प्रत्येक निजी स्कूलों में 25% सीटें आरटीई के तहत गरीब परिवार से आने वाले बच्चों के दाखिले के लिए आरक्षित रखने का प्रावधान है. ईटीवी भारत से बात करते हुए संग्रह शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में शुरू हो चुकी है.

हालांकि फिलहाल सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को नहीं खोला है. ऐसे में आरटीई के तहत कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक में दाखिला लेने वाले छात्र भी सामान्य छात्रों की दर्ज पर फिलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, आरटीई के तहत कक्षा 6 से लेकर 8वीं में दाखिला लेने वाले छात्रों के पास स्कूल पहुंचकर ऑफलाइन या फिर घर से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने का विकल्प है.

हेल्पलाइन पर करें संपर्क: दाखिलों से संबंधित जानकारी के लिए छात्र एवं अभिभावक हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 011-40845192 पर कॉल कर सकते हैं.

देहरादून: कोरोना के घटते ग्राफ के बीच प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं. वहीं, इसी के तहत शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत भी प्रदेश के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

जानकारी के तहत इस वित्तीय वर्ष प्रदेशभर में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले 13,780 छात्रों का आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चयन किया गया है. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेशभर में आरटीई के तहत दाखिले के लिए महज 7705 छात्रों का ही चयन किया गया था. इस तरह इस वित्तीय वर्ष प्रदेश के सभी जनपदों में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अतिरिक्त 6075 छात्र आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे.

RTE के तहत निजी स्कूलों में शुरू हुए एडमिशन

शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 में RTE के तहत चयनित छात्रों की सूचीः अल्मोड़ा में 2020-21 में 239 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 608 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. बागेश्वर में 2020-21 में 182 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 293 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

ये भी पढ़ेंः UKPSC के पदों पर भर्ती की आज अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन

चमोली में 2020-21 में 146 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 154 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. चंपावत में 2020-21 में 404 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 513 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

देहरादून में 2020-21 में 2030 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 3414 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. हरिद्वार में 2020-21 में 597 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 1199 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

ये भी पढ़ेंः शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों के अटैचमेंट किए निरस्त, जानें वजह

नैनीताल में 2020-21 में 836 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 1435 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. पौड़ी में 2020-21 में 317 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 754 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

पिथौरागढ़ में 2020-21 में 648 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 914 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. रुद्रप्रयाग में 2020-21 में 55 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 140 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

टिहरी में 2020-21 में 145 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 218 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. उधमसिंह नगर में 2020-21 में 1853 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 3630 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

2021-22 में 6075 अधिक बच्चों का हुआ दाखिलाः उत्तरकाशी में 2020-21 में 253 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 508 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. इस तरह प्रदेशभर में 2020-21 में 7705 छात्र-छात्राओं का दाखिला आरटीई के तहत हुआ था, जबकि 2021-22 में 13780 छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के महाविद्यालयों में मिलेगी वाई-फाई सुविधा, शिक्षा मंत्री ने बनाई कमेटी

बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत देश के प्रत्येक निजी स्कूलों में 25% सीटें आरटीई के तहत गरीब परिवार से आने वाले बच्चों के दाखिले के लिए आरक्षित रखने का प्रावधान है. ईटीवी भारत से बात करते हुए संग्रह शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में शुरू हो चुकी है.

हालांकि फिलहाल सरकार ने कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को नहीं खोला है. ऐसे में आरटीई के तहत कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक में दाखिला लेने वाले छात्र भी सामान्य छात्रों की दर्ज पर फिलहाल ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, आरटीई के तहत कक्षा 6 से लेकर 8वीं में दाखिला लेने वाले छात्रों के पास स्कूल पहुंचकर ऑफलाइन या फिर घर से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने का विकल्प है.

हेल्पलाइन पर करें संपर्क: दाखिलों से संबंधित जानकारी के लिए छात्र एवं अभिभावक हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 011-40845192 पर कॉल कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.