डोईवाला: विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में भूमाफिया कागजों में हेराफेरी करके सरकारी जमीनों को कब्जाने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला माजरी ग्रांट ग्रामसभा में सामने आया है. शिकायत पर तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 6 बीघा जमीन का मौका मुआयना कर कब्जामुक्त कराया. तहसीलदार रेखा आर्य ने कहा कि सरकारी जमीन में जहां भी कब्जा है, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि माजरी ग्रांट में शिकायत मिली थी की कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती-बाड़ी की जा रही है. तहसील प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया. शिकायत सही पाए जाने पर जमीन को अवमुक्त करने की कार्रवाई की गई. मौके पर 6 बीघा जमीन को खाली कराकर प्रशासन द्वारा तारबाड़ किया जा रहा है.
पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण में चमोली अव्वल, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
स्थानीय ग्रामीण और पूर्व बीडीसी सदस्य मनोज पाल ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह जल्दबाजी में की गई है. यह जमीन जिलाधिकारी के नाम दर्ज है. लेकिन इस जमीन को स्थानीय गरीब मजदूरों को खेती करने के लिए आवंटित किया गया था. अगर तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है तो उन गरीब मजदूरों का क्या होगा, जिनके नाम जमीन आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन से ग्रामीण मांग करते हैं कि उन गरीब किसानों का भी ध्यान रखा जाए जिनके नाम जमीन आवंटित की गई है.