ETV Bharat / state

हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कांग्रेस बोली- हार का बदला ले रहे स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार में पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. मुख्य बाचार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.

encroachment removal campaign in haridwar
हरिद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:18 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को पुलिस-प्रशासन और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में जिला पंचायत की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कई परिवारों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला. वहीं, हरिद्वार के मुख्य बाचार में भी पुलिस ने दुकानों के बाहर हो रखे अतिक्रमण को हटाया. मुख्य बाजार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ एक्टिव हो गया है. सोमवार को जिला पंचायत हरिद्वार की टीम ने 40 साल पुराने एक मकान पर जेसीबी चला दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत की इस कार्रवाई का बड़ा विरोध किया. वहीं कुछ कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गए थे. उनका आरोप है कि जिला पंचायत ने शनिवार को पीड़ित परिवार के यहां नोटिस चस्पा किया था. रविवार को छुट्टी के कारण पीड़ित परिवार अपनी बात नहीं रखा पाया और सोमवार को जिला पंचायत ने ये कार्रवाई कर दी.

आरोप है कि जिला पंचायत ने न तो पीड़ित परिवार को सामान उठाने का समय दिया और न ही उसे अपनी बात रखने का मौका दिया. युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी का आरोप है कि सीट हारने के बाद भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद बौखला गए हैं और बौखलाहट में वो इस तरह की कार्रवाई करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

हरिद्वार में मुख्य बाजार में पुलिस की कार्रवाई: चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभी से प्लानिंग बनानी शुरू कर दी है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को बाजारों में निर्धारित सीमा से बाहर लगने वाली तमाम दुकानों का सामना हटवाना शुरू कर दिया है. ताकि यात्रा सीजन में बाजार में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि यदि व्यापारियों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी खासे नाराज दिखे.

व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम ने मुख्य बाजारों में ई-रिक्शा के संचालन को जो अनुमति दी है, उसने बाजार में भीड़ बढ़ा दी है. यदि बाजारों की व्यवस्था दुरुस्त करनी है तो सबसे पहले सैकड़ों की संख्या में घूम रही ई-रिक्शा पर रोक लगानी पड़ेगी. व्यापारी नेता संजीव नैय्यर का कहना है कि जीरो जोन मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी गई है. इसी वजह से बाजार में सुबह से शाम तक जाम ही जाम लगा रहता है. ई-रिक्शा के कारण चाहे स्थानीय दुकानदार हो या फिर बाहर से आने वाले यात्री हर कोई परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-युगल को HC ने मुहैया कराई सुरक्षा, परिजनों ने कोर्ट के बाहर से उठाने का किया था प्रयास

वहीं, हरकी पैड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर का कहना है कि व्यापारी अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर एक व्यवस्था बननी चाहिए. पुलिस-प्रशासन को सिर्फ बाजारों का अतिक्रमण ही नजर आता है. रोड़ी बेलवाला सहित कई इलाकों में निर्धारित संख्या से कई अधिक दुकानें लगी हुई हैं, लेकिन वहां कोई अतिक्रमण हटाने नहीं जाता है. बिजली और पानी सहित तमाम टैक्स देने के बाद भी सिर्फ व्यापारियों को ही परेशान किया जाता है, जबकि रोड़ी बेलवाला में अस्थाई दुकानदारों तक पुलिस नहीं पहुंचती है. हरिद्वार का व्यापार बीते 2 सालों से बिल्कुल ठप है. कोरोना ने व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी.

जीरो जोन क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाले वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह का कहना है कि इस माह के अंत से हरिद्वार में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी. बाजार में यदि अतिक्रमण होगा तो न केवल यात्रियों को चलने में दिक्कत आएगी बल्कि स्थानीय लोग भी परेशानी होंगे. इसी के लिए अभी से बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही व्यापारियों को भी चेतावनी दी गई है कि निर्धारित सीमा के बाहर यदि वे अपनी दुकानें लगाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने कल से जीरो जोन में घुसने वाली ई-रिक्शा के खिलाफ भी अभियान शुरू करने की बात कही है. बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवैध रूप से चलने वाली तमाम ई-रिक्शा व ऑटो पर रोक लगाई जाएगी.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को पुलिस-प्रशासन और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में जिला पंचायत की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कई परिवारों को घर से सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला. वहीं, हरिद्वार के मुख्य बाचार में भी पुलिस ने दुकानों के बाहर हो रखे अतिक्रमण को हटाया. मुख्य बाजार में पुलिस चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये कार्रवाई कर रही है.

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ एक्टिव हो गया है. सोमवार को जिला पंचायत हरिद्वार की टीम ने 40 साल पुराने एक मकान पर जेसीबी चला दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत की इस कार्रवाई का बड़ा विरोध किया. वहीं कुछ कांग्रेसी भी मौके पर पहुंच गए थे. उनका आरोप है कि जिला पंचायत ने शनिवार को पीड़ित परिवार के यहां नोटिस चस्पा किया था. रविवार को छुट्टी के कारण पीड़ित परिवार अपनी बात नहीं रखा पाया और सोमवार को जिला पंचायत ने ये कार्रवाई कर दी.

आरोप है कि जिला पंचायत ने न तो पीड़ित परिवार को सामान उठाने का समय दिया और न ही उसे अपनी बात रखने का मौका दिया. युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी का आरोप है कि सीट हारने के बाद भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद बौखला गए हैं और बौखलाहट में वो इस तरह की कार्रवाई करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

हरिद्वार में मुख्य बाजार में पुलिस की कार्रवाई: चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभी से प्लानिंग बनानी शुरू कर दी है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को बाजारों में निर्धारित सीमा से बाहर लगने वाली तमाम दुकानों का सामना हटवाना शुरू कर दिया है. ताकि यात्रा सीजन में बाजार में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि यदि व्यापारियों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी खासे नाराज दिखे.

व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम ने मुख्य बाजारों में ई-रिक्शा के संचालन को जो अनुमति दी है, उसने बाजार में भीड़ बढ़ा दी है. यदि बाजारों की व्यवस्था दुरुस्त करनी है तो सबसे पहले सैकड़ों की संख्या में घूम रही ई-रिक्शा पर रोक लगानी पड़ेगी. व्यापारी नेता संजीव नैय्यर का कहना है कि जीरो जोन मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी गई है. इसी वजह से बाजार में सुबह से शाम तक जाम ही जाम लगा रहता है. ई-रिक्शा के कारण चाहे स्थानीय दुकानदार हो या फिर बाहर से आने वाले यात्री हर कोई परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-युगल को HC ने मुहैया कराई सुरक्षा, परिजनों ने कोर्ट के बाहर से उठाने का किया था प्रयास

वहीं, हरकी पैड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर का कहना है कि व्यापारी अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर एक व्यवस्था बननी चाहिए. पुलिस-प्रशासन को सिर्फ बाजारों का अतिक्रमण ही नजर आता है. रोड़ी बेलवाला सहित कई इलाकों में निर्धारित संख्या से कई अधिक दुकानें लगी हुई हैं, लेकिन वहां कोई अतिक्रमण हटाने नहीं जाता है. बिजली और पानी सहित तमाम टैक्स देने के बाद भी सिर्फ व्यापारियों को ही परेशान किया जाता है, जबकि रोड़ी बेलवाला में अस्थाई दुकानदारों तक पुलिस नहीं पहुंचती है. हरिद्वार का व्यापार बीते 2 सालों से बिल्कुल ठप है. कोरोना ने व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी.

जीरो जोन क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाले वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह का कहना है कि इस माह के अंत से हरिद्वार में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी. बाजार में यदि अतिक्रमण होगा तो न केवल यात्रियों को चलने में दिक्कत आएगी बल्कि स्थानीय लोग भी परेशानी होंगे. इसी के लिए अभी से बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही व्यापारियों को भी चेतावनी दी गई है कि निर्धारित सीमा के बाहर यदि वे अपनी दुकानें लगाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने कल से जीरो जोन में घुसने वाली ई-रिक्शा के खिलाफ भी अभियान शुरू करने की बात कही है. बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवैध रूप से चलने वाली तमाम ई-रिक्शा व ऑटो पर रोक लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.