ETV Bharat / state

विभागीय पदोन्नति का रास्ता साफ, अपर मुख्य सचिव ने जारी किया सर्कुलर - देहरादून न्यूज

कई कर्मचारी संगठनों ने शासन से शिकायत की थी कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई विभागों में पदोन्नति का मामला लंबित पड़ा हुआ है. इसी का संज्ञान लेते हुए शासन ने जल्द से जल्द लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिया है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:04 PM IST

देहरादून: पिछले लंबे समय से विभागीय पदोन्नति को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को लिए अच्छी खबर है. शासन ने सभी विभागों में पदोन्नति को लेकर सर्कुलर जारी किया है. सोमवार को प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं में प्रमोशन को लेकर ऑर्डर जारी किया है. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक सभी विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों को हर हाल में एक हफ्ते के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पदोन्नति का रास्ता साफ
पदोन्नति का रास्ता साफ

पढ़ें-'लोकल फॉर वोकल' पर बाबा रामदेव की पहल, बाजार से खरीदा स्थानीय उत्पाद

कई कर्मचारी संगठनों ने शासन से शिकायत की थी कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई विभागों में पदोन्नति का मामला लंबित पड़ा हुआ है. इसी का संज्ञान लेते हुए शासन ने जल्द से जल्द लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए है. साथ ही कहा गया है कि जो भी अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कर्मचारी संगठनों की मांग है कि जो अधिकारी पदोन्नति की प्रक्रिया को रोकते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी हो और पदोन्नति में अवरोध उत्पन्न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि बीती 24 अगस्त को कर्मचारी संगठनों ने कई मुद्दों पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से बात की थी. जिसमें से एक लंबित पदोन्नति का मुद्दा भी था.

देहरादून: पिछले लंबे समय से विभागीय पदोन्नति को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को लिए अच्छी खबर है. शासन ने सभी विभागों में पदोन्नति को लेकर सर्कुलर जारी किया है. सोमवार को प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं में प्रमोशन को लेकर ऑर्डर जारी किया है. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक सभी विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों को हर हाल में एक हफ्ते के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पदोन्नति का रास्ता साफ
पदोन्नति का रास्ता साफ

पढ़ें-'लोकल फॉर वोकल' पर बाबा रामदेव की पहल, बाजार से खरीदा स्थानीय उत्पाद

कई कर्मचारी संगठनों ने शासन से शिकायत की थी कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई विभागों में पदोन्नति का मामला लंबित पड़ा हुआ है. इसी का संज्ञान लेते हुए शासन ने जल्द से जल्द लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए है. साथ ही कहा गया है कि जो भी अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कर्मचारी संगठनों की मांग है कि जो अधिकारी पदोन्नति की प्रक्रिया को रोकते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी हो और पदोन्नति में अवरोध उत्पन्न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि बीती 24 अगस्त को कर्मचारी संगठनों ने कई मुद्दों पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से बात की थी. जिसमें से एक लंबित पदोन्नति का मुद्दा भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.