विकासनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान ने ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय एवं राज्य में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा भी की.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान ने राष्ट्रीय, राज्य और ब्लॉक स्तर पर चल रही स्वास्थ्य योजनाओं समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसीएमओ ने एएनएम, आशा वर्कर्स और फार्मासिस्ट की समस्याओं को भी सुना. वहीं, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही डॉक्टरों की नियुक्ति होने की उम्मीद जाहिर की.
ये भी पढ़ें: अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड बनाने के दिए निर्देश
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि चकराता का स्वास्थ्य केंद्र आर्मी एरिया में होने के कारण इसमें बहुत ज्यादा कंट्रक्शन नहीं कर सकते. ऐसे में हमें बिल्डिंग और स्पेशलिस्ट की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसके लिए शासन स्तर पर वार्ता चल रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 350 डॉक्टरों के साक्षात्कार चल रहे हैं. ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया व चकराता अस्पताल में भी डॉक्टर उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है.