मसूरीः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अपनी बेटी के साथ मसूरी पहुंचीं हैं. यहां पहुंचकर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य देखकर काफी अभिभूत हो गईं. इसके अलावा ट्विंकल मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा भी गईं जहां ट्विंकल हिमालय की श्रृंखलाओं को देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने प्रसिद्ध लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की.
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना छावनी परिषद स्थित मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड के निवास पर भी पहुंचीं. जहां उन्होंने रस्किन बॉन्ड से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस मौके पर उन्होंने रस्किन बॉन्ड और उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई. रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश बॉन्ड और उनकी पत्नी ने ट्विंकल खन्ना से मसूरी के बारे में पूछा. इस मौके पर रस्किन बॉन्ड ने ट्विंकल खन्ना को 'एंड टाक्ड अबाउट मसूरी सवाई बुक्स' भी भेंट की. रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश बॉन्ड ने बताया कि ट्विंकल खन्ना उनके पिता से मिलकर काफी खुशी हुईं.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में स्नो फॉल के बीच अनोखे अंदाज में दिखे 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, पुलिस की वर्दी में कर रहे शूटिंग
बता दें कि, अक्षय कुमार मसूरी के पास पांच सितारा होटल जेडब्ल्यू मैरियट में अपने परिवार के साथ ठहरे हुए हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है. इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. वहीं, मसूरी में फिल्म शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार मसूरी के मौसम का लुत्फ उठाने की कोशिश करते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार, सीएम धामी ने अभिनेता को पहनाई पहाड़ी टोपी
उत्तराखंड में कुदरत ने अपनी नेमत बिखेरी है. यही वजह है कि फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड को उत्तराखंड पसंद आता है. इसमें मसूरी का नाम सबसे पहले आता है. फिल्म निर्माताओं को भी यहां की हसीन वादियां आकर्षित करती हैं. बता दें कि बीते कुछ सालों में कई फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की शूटिंग मसूरी में हो चुकी है. यहां अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जॉन अब्राहम समेत कई सितारे आ चुके हैं.