ETV Bharat / state

अभिनेत्री भाग्यश्री सपरिवार पहुंची परमार्थ निकेतन, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प - अभिनेत्री भाग्यश्री ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की

हिंदी व भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री भाग्यश्री परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंची. यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका अशीर्वाद लिया. भाग्यश्री ने युवाओं और मातृ शक्ति को पर्यावरण के क्षेत्र में जागृत करने का संकल्प भी लिया.

rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:22 PM IST

ऋषिकेशः बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री व टेलीविजन कलाकार भाग्यश्री सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचीं. बुधवार को परमार्थ निकेतन पहुंचीं भाग्यश्री ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.

स्वामी चिदानंद ने अभिनेत्री भाग्यश्री से जल संरक्षण, वृक्षारोपण, वाटर, सैनिटेशन और हाइजीन आदि क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य करने हेतु संकल्प कराया. वहीं, अभिनेत्री भाग्यश्री ने संकल्प करते हुए कहा कि वे भविष्य में युवाओं और मातृ शक्ति को पर्यावरण के क्षेत्र में जागृत करने हेतु कार्य करेंगी.

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत में 62 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या की आयु 15 से 59 वर्ष के बीच है. हमारी जनसंख्या की औसत आयु 30 वर्ष से कम है. इस क्षमता को वास्तविकता में बदलने के लिए किशोरों और युवाओं को स्वस्थ एवं सुशिक्षित होना आवश्यक है. इसमें सिनेमा एवं टेलीविजन के अभिनेताओं व कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है.

ये भी पढे़ंः उत्तराखंड के पौड़ी वाली रामलीला की यूनेस्को तक है धूम, जानिए इतिहास

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ युवाओं को श्रेष्ठ चिंतन देने से उनके जीवन में सुधार होगा और उनका जीवन उन्नत होगा. स्वस्थ और शिक्षित युवाओं का भारत के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. श्रेष्ठ चिंतनशील युवा भारत के लिए एक वरदान बन सकते हैं. युवा शक्ति, राष्ट्र के विकास की महत्त्वपूर्ण पूंजी है. राष्ट्र की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने हेतु फिल्मों और टेलीविजन के कलाकार क्रांतिकारी भूमिका अदा कर सकते हैं. इससे धरती पर स्वर्ग बनाने की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है.

उन्होंने भाग्यश्री, उनके पति हिमालय दासानी, अवन्तिका दासानी और अभिमन्यु दासानी को हिमालय की अनुपम भेंट रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया तथा सभी ने मिलकर जल संरक्षण के लिए विश्व ग्लोब का अभिषेक किया. भाग्यश्री ने सपरिवार मां गंगा की आरती में सहभाग किया.

ऋषिकेशः बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री व टेलीविजन कलाकार भाग्यश्री सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचीं. बुधवार को परमार्थ निकेतन पहुंचीं भाग्यश्री ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया.

स्वामी चिदानंद ने अभिनेत्री भाग्यश्री से जल संरक्षण, वृक्षारोपण, वाटर, सैनिटेशन और हाइजीन आदि क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य करने हेतु संकल्प कराया. वहीं, अभिनेत्री भाग्यश्री ने संकल्प करते हुए कहा कि वे भविष्य में युवाओं और मातृ शक्ति को पर्यावरण के क्षेत्र में जागृत करने हेतु कार्य करेंगी.

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत में 62 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या की आयु 15 से 59 वर्ष के बीच है. हमारी जनसंख्या की औसत आयु 30 वर्ष से कम है. इस क्षमता को वास्तविकता में बदलने के लिए किशोरों और युवाओं को स्वस्थ एवं सुशिक्षित होना आवश्यक है. इसमें सिनेमा एवं टेलीविजन के अभिनेताओं व कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है.

ये भी पढे़ंः उत्तराखंड के पौड़ी वाली रामलीला की यूनेस्को तक है धूम, जानिए इतिहास

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ युवाओं को श्रेष्ठ चिंतन देने से उनके जीवन में सुधार होगा और उनका जीवन उन्नत होगा. स्वस्थ और शिक्षित युवाओं का भारत के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. श्रेष्ठ चिंतनशील युवा भारत के लिए एक वरदान बन सकते हैं. युवा शक्ति, राष्ट्र के विकास की महत्त्वपूर्ण पूंजी है. राष्ट्र की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने हेतु फिल्मों और टेलीविजन के कलाकार क्रांतिकारी भूमिका अदा कर सकते हैं. इससे धरती पर स्वर्ग बनाने की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है.

उन्होंने भाग्यश्री, उनके पति हिमालय दासानी, अवन्तिका दासानी और अभिमन्यु दासानी को हिमालय की अनुपम भेंट रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया तथा सभी ने मिलकर जल संरक्षण के लिए विश्व ग्लोब का अभिषेक किया. भाग्यश्री ने सपरिवार मां गंगा की आरती में सहभाग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.