देहरादून: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव देहरादून की सड़कों पर कभी पैदल तो कभी पुलिस की वर्दी में बुलेट पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव देहरादून के कौलागढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में पुलिस की वर्दी पहनकर बुलेट पर गश्त करते दिखाई दिए, जिसके बाद एक्टर राजकुमार राव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिल्म निर्माताओं को मिल रहा अच्छा माहौल, सरकार की जमकर की तारीफ
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले 2 हफ्ते से देहरादून में ही हैं. हालांकि शूटिंग 5 जनवरी से ही देहरादून समेत आसपास के इलाकों में चल रही है. इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव, पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए क्लीन शेव के साथ मूंछ रखी है.